

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA मई, 2022 के एग्जाम का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें 642 नंबरों के साथ मुंबई के अनिस शाह ने पूरे देश में फर्स्ट रैंक हासिल की है। वहीं, 639 नंबरों के साथ जयपुर के अक्षत गोयल दूसरे नंबर पर रहे। 611 नंबरों के साथ गुजरात, सूरत की सृष्टि सांघवी ने तीसरी रैंक हासिल की है।
राजस्थान के अक्षत के अलावा राजस्थान के ही कुल 5 छात्रों ने टॉप-50 में रैंप पाई है। इनमें जयपुर की वंदिता सोकिया ने ऑल इंडिया 13th रैंक, रितिक सिंघल ने ऑल इंडिया 17th रैंक, रक्षिता खंडेलवाल ने ऑल इंडिया 33th रैंक और नमन सांघी ने ऑल इंडिया 50th रैंक हासिल पाई है।
अक्षत गोयल अपने रिजल्ट के बारे में बात करते हुए एक अखबार को दिए साक्षात्कार में बताया कि उन्होंने 12वीं का रिजल्ट जारी होने के साथ ही फाइनल की तैयारी शुरू की थी। प्रॉपर प्लानिंग से तैयारी शुरू करने की वजह से उन्हें ये रैंक हासिल हुआ।
आर भी चेक करें अपना रिजल्ट
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org या caresults.icai.org पर जाएं।
फिर होम पेज पर दिखाई दे रहे CA Final May 2022 result के लिंक पर क्लिक करें।
फिर आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
मांगी जा रही सभी जानकारियों को दर्ज कर लॉगिन करें।
अब आपका स्कोर कार्ड सामने की स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
इसे चेक कर के डाउनलोड कर रख लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा सकते हैं।