Loksabha Election 2024: होम वोटिंग क्या है, कैसे होता है मतदान?

Loksabha Election 2024: भारत में आम चुनाव 19 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे। इसके बाद देशभर में अलग-अलग जगहों पर मतदान होंगे। आपको बता दें कि इस बार चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक 7 चरणों में होंगे। चुनाव के परिणाम 4 जून को आ जाएंगे। चुनाव से पहले ही चुनाव की शुरूआत राजस्थान में हो चुकी है। अब आप कहेंगे ये कैसे हो सकता है। तो बता दें कि हो सकता है। इस प्रक्रिया को होम वोटिंग कहते हैं। जानते हैं क्या है ये प्रक्रिया और कैसे होता है इसमें चुनाव।

राजस्थान में होम वोटिंग

बता दें कि राजस्थान में पहले चरण के मतदान के तहत आने वाले क्षेत्रों में होम वोटिंग की शुरूआत की गई है। इसका मतलब है कि घर से मतदान करना। बता दें कि चुनाव आयोग की तरफ से पहली बार लोकसभा चुनावों (Loksabha Election 2024) के लिए वोट-फ्रॉम होम की सुविधा लाई गई है। राजस्थान में इस सुविधा के तहत मतदान हो रहा है। बता दें कि 58,000 से ज्यादा मतदाताओं ने होम वोटिंग का ऑप्शन चुना है। इनमें से 35,542 मतदाताओं ने पहले चरण में होम वोटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।

किन्हें दी जाती है होम वोटिंग की सुविधा?

चुनाव आयोग की तरफ से 85 साल और इससे ज्यादा की उम्र वाले वोटर्स के लिए वोट-फ्रॉम-होम की सुविधा लाई गई है। इसके अलावा दिव्यांगों को ये सुविधा दी जाएगी। फिलहाल राजस्थान में 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांग इस सुविधा का लाभ लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया है कि चुनाव को और ज्यादा सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से ये पहल की जा रही है।

कितने मतदाता करेंगे होम वोटिंग

इस लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) में राजस्थान में पहले चरण के लिए रजिस्टर्ड 35,542 मतदाताओं में से 26,371 वृद्ध हैं और 9171 दिव्यांग। राजस्थान में 58000 से ज्यादा योग्य मतदाता घर से मतदान करना चाहते हैं।

READ MORE Loksabha Election: कितने तरह के होते हैं चुनाव, कैसे बनती है सरकार?

Positive सार

लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Chunav 2024) के तारीखों की घोषणा हो चुकी है। आपसे हमारा ये अनुरोध है कि अपने मत का उपयोग करने के लिए चुनाव का हिस्सा जरूर बनें और एक मजबूत लोकतंत्र को बनाने में अपनी भागीदारी जरूर निभाएं।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *