India’s 10 Biggest Cricket Stadiums You Must Know in 2025

भारत ही नहीं पूरी दुनिया में भारतीय क्रिकेट के फैन्स हैं। इसके साथ ही पूरी दुनिया का सबसे बड़ा और रिच क्रिकेट बोर्ड BCCI भी भारत में ही है और इसके बाद आते हैं दुनिया के सबसे अच्छे वर्ल्डक्लास क्रिकेट स्टेडियम जो भारत में हैं, क्या आप जानते हैं भारत के largest cricket stadiums कौन से हैं, नहीं तो आज हम आपको बता रहे हैं भारत के 10 क्रिकेट स्टेडियम्स के बारे में जहां कई अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेले जा चुके हैं।

1.नरेंद्र मोदी स्टेडियम

Narendra Modi Stadium वही स्टेडियम है जहां Cricket World cup 2023 खेला गया था। गुजरात में स्थित Narendra Modi Stadium भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम है। साल 1982 में इस स्टेडियम को बनाया गया था। राज्य सरकार ने इस स्टेडियम के लिए 50 एकड़ जमीन गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन को दी थी, जिसके बाद 9 महीने में ही यह बनकर तैयार हुआ था। यहां कई बड़े मैच खेले गए हैं। Narendra Modi Stadium का पुराना नाम सरदार पटेल स्टेडियम था।

2.ईडन गार्डन

largest cricket stadiums की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है Eden Garden का, जो भारत का सबसे पुराना स्टेडियम है। Eden Garden कोलकाता में स्थित है। भारत में इस स्टेडियम का निर्माण 1864 में हुआ था। कई बार ऐसी स्थिति तक आई जब यहां दर्शकों की संख्या एक लाख को भी पार कर गई थी।

Interlink- Eden Garden के बारे में कितना जानते हैं आप, 158 साल पुराना है इतिहास

3.शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम

छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में स्थित Shaheed Veer Narayan Singh Stadium छत्तीसगढ़ का पहला क्रिकेट स्टेडियम है। लगभग 65 हजार क्षमता वाला यह स्टेडियम भारत के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की लिस्ट में शामिल है। अपनी खास सुविधाओं के लिए भी इसकी पहचान है।

4.राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम

Rajiv Gandhi International Stadium भी भारत का एक महत्वूर्ण क्रिकेट स्टेडियम है। हैदराबाद में स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम अपने छोटे और सपाट मैदान की वजह से एक अलग पहचान रखता है। ऐसा कहा जाता है कि Rajiv Gandhi International Stadium बल्लेबाजी के लिए एक अच्छा स्टेडियम है।

5.ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम

Green Field International Stadium त्रिवेन्द्रम में स्थित है। अपने नाम के ही अनुरूप यह स्डेटियम भारत का पहला पहला पर्यावरण-अनुकूल स्टेडियम (eco-friendly stadium) है। यहां पर एक बार में 55,000 लोग मैच देख सकते हैं।

6.भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम

नवाबों के शहर लखनऊ में स्थित इस स्टेडियम को साल 2017 में बनाया गया था। इसमें एक बार में 50,000 दर्शक एक साथ बैठकर क्रिकेट देख सकते हैं।

7.एम ए चिदंबरम स्टेडियम

Eden Garden के जैसे ही ये स्टेडियम भी भारत का सबसे पुराना स्टेडियम है। largest cricket stadiums की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आने वाले इस स्टेडियम को भारत का दूसरा सबसे पुराना स्टेडियम कहा जाता है। चेन्नई में स्थित मुथैया अन्नामलाई चिदंबरम स्टेडियम का निर्माण साल 1916 में हुआ था। पहले इस स्टेडियम को मद्रास क्रिकेट क्लब ग्राउंड कहते थे।

8.जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

भारत के सबसे प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम में से एक JSCA International Cricket Stadium झारखंड के रांची में है। यहां कई वनडे, टेस्ट, टी-20 और आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। इस क्रिकेट स्टेडियम को सीएसके का घरेलू स्टेडियम भी कहते हैं।

9.विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम

नागपुर स्थित यह क्रिकेट स्टेडियम मैदान के लिहाज से एक बड़ा स्टेडियम है। इसकी बाउंड्री बड़ी होने के कारण यहां गेंदबाजी का लेवल ही अलग होता है।

10.बाराबती स्टेडियम

कटक का बाराबती स्टेडियम भारत में 10वें सबसे बड़े स्टेडियम के रूप में अपनी पहचान रखता है। साल 1958 में इसकी स्थापना की गई थी। इस क्रिकेट ग्राउंड में 1982 में पहला वनडे मैच खेला गया था।

Positive सार

होनहार खिलाड़ियों के साथ ही भारत में खेल संसाधनों की कमी को भी धीरे-धीरे पूरा किया गया है। आज विश्वस्तरीय सुविधाओं से लेस भारत के ये cricket stadiums एक अलग ही लेवल के खेल के साक्षी बन रहे हैं। जो नए और मजबूत भारत की कहानी बयां करते हैं।

Sonal Gupta

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Owner/Editor In Chief: Dr.Kirti Sisodia 

Office Address: D 133, near Ram Janki Temple, Sector 5, Jagriti Nagar, Devendra Nagar, Raipur, Chhattisgarh 492001

Mob. – 6232190022

Email – Hello@seepositive.in

FOLLOW US​

GET OUR POSITIVE STORIES

Uplifting stories, positive impact and updates delivered straight into your inbox.