Keyboard Shortcuts के इन 13 शॉर्टकट्स करेंगे आपका काम आसान!

Keyboard Shortcuts: AI Chatgpt और शॉर्ट्कट्स के जमाने में काम करने स्मार्ट तरीको पर गौर किया जाता है। आजकल हर काम को करने की अनोखी और नई शैली काम कर रही है। ऐसे में अगर आप कम समय में भी स्मार्टली काम को पूरा करने का स्किल रखते हैं तो ये आपके करियर के लिए एक अच्छा हो सकता है। वैसे ही अगर आप पीसी या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो हम आपको आज कुछ Keyboard Shortcuts बता रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर आप अपना काम तय समय से पहले कर सकते हैं….

कीबोर्ड शॉर्टकट्स

कीबोर्ड के कुछ बटन के कॉम्बिनेशन से कई काम आसानी से किए जा सकते हैं।

Win + number

इन्हें एक साथ दबाने पर टास्कबार पर पिन किए गए ऐप्स तुरंत खुल जाते हैं। वहीं अगर आप टास्कबार पर पिन किए गए ऐप्स को खोलने और छोटा करने से परेशान हो रहे हैं तो  Win + 1, 2, 3 दबाने से टास्कबार पर पिन किए गए ऐप्स अपने आप खुल जाएंगे।

Ctrl + X

किसी भी आइटम को कट कर सेव रखा जाता है।

Ctrl + V या Shift + Insert

सेलेक्टेड आइटम को पेस्ट करने के लिए

Ctrl + Shift + V

प्लेन टेक्स्ट पेस्ट करने के लिए इनका यूज होता है।

Ctrl + C या Ctrl + Insert

 किसी भी फाइल या आइटम को सेलेक्ट करने के लिए इनका यूज किया जाता है।

Ctrl + Z

किसी भी एक्शन को अनडू करने के लिए इन्हें साथ में प्रेस करते हैं।

Alt + Tab

खुली हुई ऐप्स के बीच स्विच करने के लिए इनका इस्तेमाल होता है।

Alt + F4

एक्टिव आइटम या ऐप को बंद करने के लिए इन बटनों का यूज होता है।

Win + Alt + R

इस बटन को प्रेस करके आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग करते हैं। ये सिर्फ सेकंड्स का ही काम है।

Spacebar

चेकबॉक्स पर स्पेसबार दबाने से चेकबॉक्स तुरंत चेक और अनचेक होते हैं।

Num लॉक + एस्ट्रिक साइन (*)

अगर आपका कोई फाइल खो गया है या फिर कंफर्म नहीं हैं कि किसी फोल्डर में कौन से फोल्डर हैं, तो सेलेक्टेड फोल्डर के सभी सबफोल्डर देखने के लिए बस Num Lock और * दबा दें।

Win + D

इससे हाइड या डेक्सटॉप को शो करते हैं।

Alt + Enter

किसी फोल्डर या फाइल के प्रॉपरटीज़ को खोलने के लिए, राइट क्लिक कर फिर प्रॉपरटीज़ ऑप्शन को सेलेक्ट करना ज़रूरी होता है। लेकिन इस शॉर्टकट से तुरंत काम हो जाता है।

Win + I

इस की को एक साथ दबाने पर Windows सेटिंग्स ओपन हो जाती है। इससे स्टार्ट मेनू खोलने और फिर सेटिंग्स आइकन पर क्लिक करने के कुछ स्टेप को फॉलो करने की परेशानी खत्म हो जाती है।

Positive सार

लैपटॉप का इस्तेमाल अब लोग तेजी से करने लगे हैं। खासतौर पर ऑफिस का काम तो लैपटॉप और पीसी के बिना होता ही नहीं है। ऐसे में कुछ आसान शॉर्टकट आपके काम को आसान कर सकते हैं।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *