JMI Free Coaching: हर साल भारत में 10 लाख से ज्यादा लोग UPSC की परीक्षा देते हैं। जो स्टूडेंट इस परीक्षा की तैयारी करते हैं उनके लिए IAS बनना किसी सपने से कम नहीं होता है। लेकिन कई बार इसकी तैयारी में कोचिंग का खर्च काफी महंगा होता है। लेकिन एक विश्वविद्यालय ऐसा भी है जो फ्री में यूपीएससी की तैयारी करवाता है।
जामिया यूनिवर्सिटी कराती है तैयारी
जामिया यूनिवर्सिटी हर साल यूपीएससी सीएसई परीक्षा के लिए कुछ चुनिंदा कैंडिडेट्स को फ्री कोचिंग की सुविधा देती है। ये एक रेजिडेंशियल प्रोग्राम है जिसमें सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को यूपीएससी सीएसई की फ्री कोचिंग दी जाती है। स्टूडेंट्स को किताबों से लेकर रहने और खाने तक की सुविधा मिलती है। जेएमआई की फ्री कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरूआत हो चुकी है। तो अगर आप भी इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो डिटेल को जरूर पढ़ें।
लास्ट डेट
रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA), सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग के तहत कोचिंग की सुविधा देती है। यूपीएससी सीएसई 2025 की फ्री कोचिंग के लिए आवेदन मंगवा रही है। 18 मार्च से एप्लीकेशन लिंक खुल चुकी है। आवेदन करने की लास्ट डेट 19 मई 2024 है।
कौन है पात्र?
ये सुविधा भारत के माइनॉरिटी कैंडिडेट्स, एससी, एसटी कैंडिडेट्स और महिला उम्मीदवारों के लिए दी गई है। जो भी ये पात्रता रखते हैं वो स्टूडेंट आवेदन कर सकते हैं। अगर फॉर्म भरने में कोई गलती हो जाती है तो एप्लीकेशन में करेक्शन के लिए विंडो 21 और 22 मई 2024 को खुलेगी।
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?
जेएमआई की फ्री रेजिडेंशियल कोचिंग का फायदा उठाने के लिए कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा में मेरिट में आना होता है। सिलेक्शन के लिए परीक्षा 1 जून 2024 को होगी। परीक्षा केंद्र देशभर के दस राज्यों में रखी जाएगी।
कैसा होगा परीक्षा पैटर्न?
इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं। जिसमें पहला जनरल स्टडीज का है और दूसरा निबंध का होता है। पेपर वन भाषा हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में से कोई एक चुनना होता है। इसमें ऑब्जेक्टि टाइप सवाल आते हैं। परीक्षा तीन घंटे का होगा जिसमें दो घंटे जीएस के और एक घंटा निबंध का होगा।
आवेदन के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री हासिल की हो। इसके लिए आवेदन शुल्क 950 रुपये रखी गई है। दूसरी सभी जरूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jmi.ac.in को चेक जरूर करें।