IRFC: 34 कर्मचारियों के साथ शुरू हुई कंपनी क्यों है आज रेलवे की ग्रोथ बढ़ाने वाली कंपनी!

Indian Railway Finance Corporation: भारतीय रेलवे को भारत की लाइफ लाइन कहें तो ये गलत नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि ये सिर्फ ट्रांसपोर्ट का ही एक जरिया नहीं है बल्कि पूरे देश को जोड़ने वाले एक सूत्र के रूप में भी इसकी पहचान है। आज का दौर तो रेलवे के क्षेत्र में और भी महत्वपूर्ण हो गया है। लंबी दूरी की यात्राएं आसान और रीजनेबल होने लगी हैं। साथ ही सुविधा के मामले में भी इंडियन रेलवे ने काफी काम किया है। इंडियन रेलवे के बारे में तो आप सभी जानते ही हैं पर क्या आप भारतीय रेलवे वित्त निगम यानी कि Indian Railway Finance Corporation के बारे में जानते हैं। साथ ही इसका काम क्या है और ये रेलवे से कैसे रिलेटेड है ये भी एक बड़ा सवाल है। दरअसल ये वही संस्थान है जहां से रेलवे के लिए फंड जुटाने का काम किया जाता है साथ ही रेलवे के तेजी से ग्रो करने के पीछे भी Indian Railway Finance Corporation का ही योगदान है। जानते हैं कैसे….

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन के बारे में 

12 दिसंबर 1986 को Indian Railway Finance Corporation (IRFC) की स्थापना की गई थी। ये भारतीय रेलवे के लिए डोमेस्टिक के साथ मार्केट से फॉरेन कैपिटल जुटाने का काम करती है। ये पूरी तरह से भारतीय रेलवे की डेडिकेटेड शाखा के स्थापित की गई। 

इन सबके अलावा Indian Railway Finance Corporation (IRFC) रेल मंत्रालय, भारत सरकार के एडमिनिस्ट्रेटिव कंट्रोल के अंतर्गत अनुसूची ‘A’ पब्लिक सेक्टर का एंटरप्राइज भी है। यह भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के साथ व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण नॉन-डिपॉजिट लेने वाली नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC-ND-SI) और इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी (NBFC-IFC) के रूप में रजिस्टर की गई है। 

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन का विजन 

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन रेल मंत्रालय के साथ सिमबायोटिक रिलेशन बनाते हुए रेल परिवहन क्षेत्र के विकास के लिए प्रमुख फाइनेंशियल सर्विस कंपनी के तौर पर अपनी पहचान बनाना। 

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन का मिशन 

IRFC को देश की लीडिंग फाइनेंशियल सर्विस कंपनियों में से एक के रूप में स्थापित होना चाहती है। वहीं रेलवे प्लान फाइनेंसेज को बढ़ाने के लिए कॉस्ट कॉम्पिटिटिव पर कैपिटल बाजार से फंड्स जुटाना भी इसका मिशन है। इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन का काम है कि वह सुनिश्चित करे कि कॉरपोरेशन अपने ऑपरेशंस से ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट्स हासिल करे। 

Positive सार 

Indian Railway Finance Corporation ने 30 से अधिक सालों में अपने एन्यूअल प्लान आउटले के एक महत्वपूर्ण रेशियो के फाइनेंसिंग से भारतीय रेलवे और संबंधित संस्थाओं के विस्तार का समर्थन करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *