Investment Ideas: अच्छे जीवन के लिए जितना जरूरी अच्छी नौकरी है उतनी ही जरूरी है भविष्य के लिए एक अच्छा प्लान, जिसे निवेश कहते हैं। निवेश को लेकर एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अपनी कमाई में सबसे पहला हिस्सा निवेश का ही रखना चाहिए। ये न केवल आपके भविष्य को सेक्योर करती है बल्कि मुश्किल समय में आपके लिए मदद भी उपलब्ध करवाती है। जानते हैं कैसे आप इनवेस्टमेंट के इन 5 तरीकों से खुद को भविष्य के लिए सेफ रख सकते हैं।
भले ही कम हो लेकिन बचत जरूरी
बचत या निवेश जरूरी नहीं कि एकदम बड़ा हो। आपकी कमाई का छोटा सा हिस्सा भी बचत हो सकता है। जरूरी ये नहीं कि ज्यादा बचाएं बल्कि जरूरी ये है कि आप बचत रखें। आपकी बचत ही ये तय करती है कि आपको पैसे कहां और कितने समय के लिए इनवेस्ट करना है। अगर आप हर हफ्ते 500-700 रुपए निकाल कर बचत को शुरू करते हैं तो भी ये एक अच्छा स्टेप हो सकता है।
छोटी रकम से शुरुआत हो लेकिन करें जल्दी
एक्सपर्ट्स कहते हैं कि युवाओं को जल्द से जल्द निवेश करने की आदत डालनी चाहिए। अगर हम अपनी नौकरी के शुरुआती दिनो में ही निवेश करना शुरू करते हैं तो इसके जरिए होने वाले फायदे कई गुना बढ़ जाएंगे। उदाहरण के लिए अगर आप 18 साल की उम्र में निवेश करना शुरू कर देते हैं तो आपको मिलने वाला रिटर्न उन लोगों से बहुत अधिक होगा, जो 35-40 की उम्र में निवेश करना शुरू करते हैं। जरूरी नहीं है कि निवेश बहुत बड़ा किया जाए, भले ही ये छोटा हो लेकिन जल्दी हो तो बड़ा काम आएगी।
टर्म लाइफ प्लान और हेल्थ इंश्योरेंस जरूरी
इंश्योरेंस आपके परिवार को सुरक्षा देती है। ऐसे में युवाओं को टर्म लाइफ प्लान और हेल्थ इंश्योरेंस में निवेश जरूर करना चाहिए। ये परिवार को मुश्किल समय में जरूरी आर्थिक सुरक्षा देता है। इसके अलावा, हेल्थ इंश्योरेंस आजकल इलाज में मदद करता है। अगर परिवार का कोई सदस्य अचानक बीमार पड़ता तो हेल्थ इंश्योरेंस होने पर खर्चों में कमी होती है।
FD, PF, PPF, म्यूचुअल फंड का रखें विकल्प
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है खर्चे भी बढ़ते जाते हैं। ऐसे में अगर आप कम उम्र में सैलरी के 20 से 30 प्रतिशत हिस्से को बचाकर लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने का प्लान बनाते हैं तो यह फायदेमंद होता है। आप सेविंग के साथ निवेश के लिए FD, PF, PPF, NPS, म्यूचुअल फंड और इक्विटी म्यूचुअल फंड जैसे कई तरह के वित्तीय विकल्प को चुन सकते हैं।
इमर्जेन्सी के लिए रखें फंड
इमरजेंसी का कोई समय नहीं होता है। ऐसे में आपके पास इमरजेंसी फंड होगा तो आप घबराए बिना बुरे समय से निकाल सकते हैं। ये फंड कमाई का भले ही 5 फीसदी हो लेकिन इमरजेंसी फंड जरूर रखना चाहिए। इससे आप भविष्य के लिए तैयार रहेंगे।
Positive सार
निवेश वेल्थ क्रिएट करता है। थोड़ा निवेश आपको भविष्य में सुरक्षा की गारंटी देती है। ये आपके ऐसे समय में काम आती है जब आपको एकदम मदद की जरूरत हो। निवेश और बचत आपकी कमाई का हिस्सा होने चाहिए तभी आप तैयार रहेंगे एक बेहतर कल के प्लान के साथ।