• आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों का IIT Madras देगा स्कॉलरशिप
• कारगिल स्कॉलरशिप से पूरी होगी गरीब छात्रों की पढ़ाई
• 2023-24 से दुनिया की पहली चार वर्षीय ऑनलाइन डिग्री बैचलर ऑफ साइंस डेटा साइंस एप्लीकेशन प्रोग्राम में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को अब आईआईटी मद्रास से पढ़ने का मौका मिलेगा। इसके लिए संस्थान ने कारगिल स्कॉलरशिप देने की योजना बनाई है। आईआईटी मद्रास शैक्षणिक सत्र 2023-24 से दुनिया की पहली चार वर्षीय ऑनलाइन डिग्री बैचलर ऑफ साइंस डेटा साइंस एप्लीकेशन प्रोग्राम में पढ़ाई के लिए गरीब छात्रों को छात्रवृत्ति दे रहा है। इस स्कॉलरशिप की मदद से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को बीएस डेटा साइंस एप्लीकेशन में पढ़ाई का मौका उपलब्ध होगा। इसके लिए आईआईटी मद्रास के साथ अमेरिकी वैश्विक खाद्य और कृषि निगम कारगिल सहयोग दे रहा है।
गरीब छात्रों को मिलेगा प्रतिष्ठित संस्थान से पढ़ने का मौका
आईआईटी मद्रास के डीन के अनुसार कारगिल स्कॉलरशिप की मदद से देश के दूरदराज, पिछड़े, ग्रामीण इलाकों के आर्थिक रूप से बेहद कमजोर वर्ग के छात्रों को आईआईटी मद्रास जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ने अवसर मिल पाएगा।
इनमें से कई छात्र ऐसे परिवारों से होंगे जिनकी पहली पीढ़ी कॉलेज पढ़ने आएगी और कई दैनिक मजदूर व किसान परिवार से भी हो सकते हैं। आईआईटी मद्रास की इस पहल से ऐसे बच्चों को फायदा मिल पाएगा जो अभी तक लोन या सरकारी छात्रवृति लेकर अपनी पढ़ाई पूरी करने में लगे हैं। इस स्कॉलरशिप बच्चों को पढ़ाने के लिए अभिभावकों का आर्थिक बोझ भी कम होगा।
एनईपी के तहत अपनी रुचि के विषय पढ़ सकेंगे छात्र
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की सिफारिशों के अंतर्गत आईआईटी मद्रास ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में ही ऑनलाइन डिग्री माध्यम से बीएस डेटा साइंस एंड एप्लीकेशन प्रोग्राम की शुरूआत की है। इसी के तहत बीएससी डेटा साइंस एंड एप्लीकेशन में कई बार प्रवेश और निकास (मल्टीपल एंट्री -एग्जिट) का ऑप्शन भी छात्रों को दिया जा रहा है। छात्र अपनी सुविधा और पसंद के आधार पर डिग्री प्रोग्राम में दाखिला लेकर एक साल की पढ़ाई कर सकते हैं। इसके अलावा सर्टिफिकेट कोर्स, दो साल में डिप्लोमा और तीन साल की पढ़ाई करने पर डिग्री हासिल कर सकते हैं।
आयु सीमा की नहीं है अनिवार्यता
किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पासआउट छात्र इस डिग्री प्रोग्राम में शामिल हो सकता है। इसके लिए किसी तरह की एज लिमिट नहीं रखी गई है। मई 2023 सत्र के लिए छात्र आईआईटी मद्रास की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसी भी स्ट्रीम के 12वीं पासआउट और किसी भी आयु वर्ग वालों को इसका लाभ मिल सकेगा।
Also Read: Researchers at IIT Madras develop a system to produce electricity from waves in the ocean