IIT Bombay दे रहा है 25 लाख जीतने का मौका, इनोवेटिव आइडिया वाले छात्र कर सकते हैं आवेदन!



IIT Bombay: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे ने इनक्लुशिव अर्बन इंफ्रास्ट्रकचर के सॉल्यूशन के लिए ई-यंत्र इनोवेशन चैलेंज (eYIC 2022-23) को लॉच किया है। इसमें जीतने वाली टीम को 1 करोड़ रुपये के पुरस्कार के साथ सीड फंडिंग भी दी जाएगी।

इसके अलावा 25 लाख रुपए तक के पुरस्कार जीतने का भी मौका मिलेगा। इस ई-यंत्र प्रोजेक्ट योजना को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के द्वारा फंड किया जाता है। आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग (CSE) विभाग में यह होस्ट होता है। बता दें कि इसके रजिस्ट्रेशन की तारीख 25 सितंबर 2022 तय की गई है।

साल 2022 की थीम

इस साल के थीम की बात करें तो, शहरी समावेशिता और कृषि (Urban Inclusivity and Agriculture) की मदद के लिए सस्टेनेबल और एड्वांस्ड तकनीक इसका थीम है। इसके तहत दिव्यांग व्यक्तियों (PWD) की इनक्लुशिविटी की बात हो रही है। जो हमारी आबादी का लगभग 2.2 फीसदी है। ई-यंत्र इनोवेशन चैलेंज (EYEIC) एक वार्षिक प्रतियोगिता है, जो स्टूडेंट्स को वास्तविक दुनिया की परेशानियो को हल करने और स्टार्ट-अप बनाने से बड़े पैमाने पर ओपन ऑनलाइन कोर्स (MOOC) के माध्यम से महत्वपूर्ण स्किल ट्रेनिंग देती है। इस प्रतियोगिता को साल 2014 में शुरू किया गया था। इस साल ई-यंत्र इनोवेशन चैलेंज का 9वां वर्ष है। बता दें पिछले कुछ सालों से, औसतन 2,000 स्टूडेंट्स ने ई-यंत्र के इनो वेशन चैलेंज में भाग लिया है।

4 स्टेज में होगा कॉम्पीटिशन

ई-यंत्र इनोवेशन चैलेंज चार स्टेप में होगा। जिसमें एक ट्रेनिंग स्प्रिंट है, जो कंटेस्टेंट को सब्जेक्ट से परिचित करवाता है। उनमें टेक्नोलॉजी की समझ पैदा करते हैं। साथ ही एमओओसी और विशेषज्ञों द्वारा लाइव सत्रों के माध्यम से ट्रेनिंग दी जाती है जिसमें उनके साथ समस्याओं को ढूंढने में मदद की जाती है।

दूसरा स्टेज एक प्रोटोटाइप स्प्रिंट है, जहां टीमें अपने प्रस्तावित समाधान प्रोजेक्ट का एक प्रोटोटाइप बनाने के लिए ई-यंत्र मेंटरशिप के तहत आगे बढ़ती हैं।

तीसरा स्टेज एक इनोवेशन स्प्रिंट है जहां ई-यंत्र एक इनक्यूबेटर के लिए पिच डेवलप किया जाता है।

और आखिरी चरण एक इंप्लीमेंटेशन स्प्रिंट है, जहां टीमें ई-यंत्र सलाहकारों के लीडरशिप में अपने प्रूफ-ऑफ-कॉन्सेप्ट (POC) को तैयार करती हैं।

ई-यंत्र इनोवेशन चैलेंज कंटेस्टेंट को आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) इन्क्यूबेटर SINE से इनक्यूबेशन सपोर्ट के साथ अपने खुद के स्टार्ट-अप लॉन्च करने के लिए एक प्लेटफॉर्म देती है।

आप रजिस्टर करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं – Click Here

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *