IIIT Delhi PhD Fellowship: रिसर्च के लिए मिलेगी स्कॉलरशिप, देखें डिटेल!

IIIT Delhi PhD Fellowship: आईआईआईटी दिल्ली (IIIT Delhi) ने अपने पीएचडी फेलोशिप (PhD Fellowship) को बढ़ाकर 60,000 रुपये प्रति माह कर दिया है, जो भारत में शोध छात्रों के लिए दी जाने वाली सबसे अधिक मासिक छात्रवृत्ति (PhD Stipend) में से एक है। यह कदम छात्रों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर उच्च गुणवत्ता वाले शोध को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।

रिसर्चर्स के लिए खुशी की बात

आईआईआईटी दिल्ली (IIIT Delhi) का यह निर्णय उन छात्रों के लिए वरदान साबित होगा जो उच्चस्तरीय शोध करना चाहते हैं। पहले जहां पीएचडी फेलोशिप 37,000 रुपये थी, वहीं अब इसे सीधे 60,000 रुपये प्रति माह कर दिया गया है। यह न केवल यूजीसी (UGC) और डीएसटी (DST) मानकों से अधिक है बल्कि इसे भारतीय अनुसंधान परिदृश्य में एक मील का पत्थर माना जा रहा है।

आईआईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो. रंजन बोस का कहना है कि यह वृद्धि हमें सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ताओं को आकर्षित करने और वैश्विक वैज्ञानिक प्रगति में योगदान देने वाले नवाचारों को प्रोत्साहित करने में मदद करेगी।

शोधार्थियों को मिलेंगे ये बेहतरीन लाभ

आईआईआईटी दिल्ली (IIIT Delhi) के इस पीएचडी फेलोशिप में छात्रों को कई अनूठे लाभ मिलेंगे, जो उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने और अत्याधुनिक शोध में शामिल होने का अवसर देंगे। इसके कई खास फायदे होंगे…

  • सबसे ज्यादा मिलने वाली मासिक छात्रवृत्ति
  • 60,000 रुपये प्रति माह (HRA सहित)
  • वैश्विक शोध अवसर (International Research Exposure)
  • अंतरराष्ट्रीय प्रयोगशाला यात्राओं के लिए 1.5 लाख रुपये
  • दुनिया के शीर्ष शोधकर्ताओं के साथ सहयोग का मौका
  • सम्मेलन और कार्यशाला वित्तीय सहायता (Conference & Workshop Funding)
  • पेशेवर विकास भत्ता (PDA) 2.5 लाख रुपये
  • शोध को प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर प्रस्तुत करने का अवसर
  • शोध आपात निधि (Research Contingency Grant)
  • 20,000 रुपये प्रति वर्ष (5 वर्षों तक)
  • लैपटॉप सहायता (Laptop Grant)
  • 50,000 रुपये तक की सहायता
  • उन्नत शोध सुविधाएं (Advanced Research Facilities)
  • विश्वस्तरीय प्रयोगशालाओं और हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग रिसोर्सेज तक पहुंच
  • बहु-विषयी और उद्योग-प्रेरित शोध (Interdisciplinary & Industry-Driven Research)
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), साइबर सुरक्षा (Cyber Security), कंप्यूटेशनल बायोलॉजी (Computational Biology), और ह्यूमन-सेंटर्ड डिज़ाइन (Human-Centered Design) जैसे क्षेत्रों में शोध का अवसर
  • संकाय मार्गदर्शन (Faculty Mentorship)
  • उच्च योग्य संकाय (Faculty) द्वारा शोध मार्गदर्शन और करियर परामर्श

उद्योग और अकादमिक के बीच कम होगा अंतर

IIIT Delhi का यह नया कदम शोधार्थियों को एक मजबूत फाइनेंशियल सपोर्ट देकर इंडस्ट्री और रिसर्च के बीच का अंतर कम करेगा।

डॉ. सुमित दरक (डीन – अकादमिक मामलों) के अनुसार, इस संशोधित वजीफे और रियायती हॉस्टल फीस का उद्देश्य उद्योग वेतन और अकादमिक शोध वजीफे के बीच के गैप को खत्म करना है।

इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन यात्राओं के लिए सहायता, प्रतिष्ठित प्रयोगशालाओं के साथ कोलैबोरेशन, कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया, स्नातकों की रोजगार क्षमता (Employability) बढ़ाने पर जोर जैसे सभी फैक्टर मिलकर आईआईआईटी दिल्ली के पीएचडी प्रोग्राम को भारत के टॉप रिसर्च प्रोग्राम्स में शामिल करने की दिशा में काम करेंगे।

ये भी पढ़ें CBSE: साल में 2 बार बोर्ड होने से छात्रों के मेंटल हेल्थ पर पड़ेगा असर?

रिसर्च के फील्ड सुनहरा अवसर

आईआईआईटी दिल्ली (IIIT Delhi) ने प्रेरित और प्रतिभाशाली शोधार्थियों को अपने पीएचडी प्रोग्राम (PhD Program) में आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया है।

जो छात्र उन्नत शोध करना चाहते हैं और टेक्नोलॉजी तथा समाज के भविष्य को आकार देना चाहते हैं, वे आईआईआईटी दिल्ली फेलोशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Owner/Editor In Chief: Dr.Kirti Sisodia 

Office Address: D 133, near Ram Janki Temple, Sector 5, Jagriti Nagar, Devendra Nagar, Raipur, Chhattisgarh 492001

Mob. – 6232190022

Email – Hello@seepositive.in

FOLLOW US​

GET OUR POSITIVE STORIES

Uplifting stories, positive impact and updates delivered straight into your inbox.