Highest paying course: मैथ्स स्ट्रीम से बीटेक करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स बीटेक या बीई जैसे कोर्स की पढ़ाई करते हैं। इस स्ट्रीम से मैकेनिकल, कंप्यूटर, पेट्रोलियम जैसी ब्रांचेस ज्यादा चलन में हैं, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इस ब्रांच से पढ़ाई करने पर लाखों रुपए की सैलरी वाला पैकेज मिलता है। यही वजह है कि इन दिनों Highest paying course के रूप में Biotech Engineering की काफी डिमांड है। बायोटेक इंजीनियरिंग करके सैलरी के तौर पर लाखों रुपये की कमाई की जा सकती है।
Biotech Engineering Course बना Highest paying course
इंजीनियरिंग में कई ब्रांचेस इस समय है। लेकिन स्टूडेंट अक्सर Highest paying course को सिलेक्ट करते हैं। Highest paying course के लिए स्टूडेंट्स मैकेनिकल, कंप्यूटर, सिविल, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग भी करते हैं लेकिन हाल के दिनों में Biotech Engineering कोर्स भी चर्चा में है। बायोटेक इंजीनियरिंग में बायो साइंस और इंजीनियरिंग टेक्नीक को मिलाकर नई टेक्नोलॉजी व प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं। बायोटेक्नोलॉजी यानी कि जीवन या पौधे, जानवर, इंसान जैसी जैविक चीजें।
Biotech Engineering के लिए Eligibility
बायोटेक इंजीनियर जीवों और पौधों को स्टडी करके नई दवाएं, वैक्सीन, कीटनाशक पौधे और जैविक ईंधन जैसी उपयोगी चीजें बनाई जाती है। इसके लिए नई और बेहतरीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है। पिछले कुछ सालों में जैव प्रौद्योगिकी से जुड़ी कई कंपनियां और स्टार्टअप बाजार में दिखाई देती है। ये कंपनियां नई दवाइयां, वैक्सीन, कीटनाशक और जैव प्रौद्योगिकी (Biotechnology) प्रोडक्ट्स बनाती हैं।
Biotech Engineering Jobs
बीते कुछ सालों में बायोटेक इंजीनियरिंग में नौकरी के अवसर बढ़ते हुए दिखाई देते हैं। भारत में भी इस सेक्टर में काफी ग्रोथ दिख रही है। अगले दो सालों में यह इंडस्ट्री 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की होगी। योकॉन, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज जैसी कंपनियां बायोटेक इंजीनियर्स को नौकरी के ऑफर्स देती है। इन कंपनियों में प्रमोशन के अवसर भी बेहतर दिखाई दे रहे हैं।
Biotech Engineering Salary
बायोटेक इंजीनियर की डिमांड तेजी से बढ़ी है। फिलहाल इस क्षेत्र में अनुभवी इंजीनियर्स की मौजूदगी कम दिखाई देती है। भारत में बायोटेक इंजीनियर की सैलरी 10 लाख रुपये तक भी है। वहीं, अमेरिका में इनका पैकेज 50 लाख से 80 लाख रुपये तक बढ़ जाता है। भारत में बायोटेक इंजीनियर की Highest Salary 60 लाख रुपये सालाना तक है।
Biotech Engineering Subjects
12वीं मैथ विषय से पास करने वाले स्टूडेंट्स कॉलेज में बायोटेक इंजीनियरिंग कोर्स कर सकते हैं। 12वीं के बाद जेईई या नीट जैसे एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद इसमें एडमिशन मिलता है। यह 4 सालों का ग्रेजुएशन प्रोग्राम है जिसमें बेहतर मार्क्स हासिल करके देशभर के किसी भी बेहतरीन इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लिया जा सकता है।