High salary jobs: सभी बोर्ड्स की परीक्षाएं चल रही है। ऐसे में ये साल उन बच्चों के लिए और भी महत्वपूर्ण हो जाता है जो इस साल 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं। कुछ पहले से ही इस तैयारी में हैं कि उन्हें किस फील्ड में जाना है और कुछ ये सोच रहे होंगे कि कौन सा सब्जेक्ट उन्हें सबसे अच्छी नौकरी दिलवा सकता है। वैसे तको सभी फील्ड में आजकल करियर के कई मौके मौजूद हैं। रूचि के हिसाब से भी आजकल करियर चुनने का विकल्प मिलता है। तो हम आपको उन फील्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कहीं न कहीं सबसे ज्यादा ट्रेंड और कठिन मानी जाने वाली फील्ड है, आखिरी तक पढ़ें और बताएं कि आप कौन से फील्ड में जा रहे हैं…
मेडिकल की पढ़ाई
MBBS की पढ़ाई को काफी कठिन माना जाता है लेकिन इसे लेकर युवाओं में क्रेज भी आपको दिखाई देगा। जिन बच्चों को डॉक्टर बनना होता है वो शुरूआती कक्षाओं से ही इसकी तैयारी करने लग जाते हैं। मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के स्टूडेंट्स को NEET की परीक्षा पास करनी होती है। इससे देशभर में मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन मिलता है। एमबीबीएस की डिग्री के बाद डॉक्टर बनते हैं। इस फील्ड में सरकारी और प्राइवेट दोनों ही क्षेत्रों में अच्छी सैलरी मिलती है।
चार्टर्ड अकाउंटेंट
High salary jobs की लिस्ट में इसका स्थान दूसरा है। मेडिकल के बाद दूसरा सबसे ट्रेंडिंग फील्ड इसे ही माना जाता है। चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने के लिए, छात्रों को बहुत ज्यादा धैर्य और मेहनत से पढ़ाई करनी होती है। इसे पास करने के कई चरण होते हैं। अगर आप एक में भी भटक गए तो आगे की राह मुश्किल हो जाती है। ये फील्ड फाइनेंशियल अफेयर और अकाउंटिंग क्षेत्र से रिलेटेड है। चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए, छात्रों को अकाउंटेंटिंग, टैक्सेशन आदि से संबंधित कार्यों में प्रैक्टिकल अनुभव लेना होता है।
साइंटिस्ट
रिसर्च के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले लोग वैज्ञानिक होते हैं। ये भी कठिन और काफी समय मांगने वाला फील्ड है। लेकिन इसमें भी एक ब्राइट फ्यूचर होता है। इसके लिए स्टूडेंट्स को स्पेसिफिक वैज्ञानिक क्षेत्र में डिटेल्ड पढ़नी होती ही। साइंटिफिक सिस्टम, और तकनीकों का प्रयोग करने की क्षमता प्राप्त करने की पढ़ाई होती है। इस फील्ड में करियर बनाने के लिए विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में गहरे ज्ञान और इंटेलेक्चुअल स्किल की जरूरत होती है।
इंजीनियरिंग
High salary jobs में इंजीनियरिंग भी शामिल है। बशर्ते आपने किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की हो। इसके लिए सबसे अच्छे संस्थान IIT और NIT माने जाते हैं। इंजीनियरिंग खुद में एक महत्वपूर्ण और कठिन कोर्स है जो विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में डिग्री देता है। हाई क्वालिटी की शिक्षा और एक्सपीरियंस के जरिए इसमें स्टूडेंट्स अच्छे अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
लॉ कोर्स
लॉ को एक महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण कोर्स है माना जाता है। ये कानूनी ज्ञान और स्किल प्रदान करता है। इसमें काफी प्रतिस्पर्धा होती है। लेकिन अगर आप एक सही रणनीति से अच्छी पढ़ाई करें तो बड़े लॉयर, जज या कानूनी सलाहकार के तौर पर अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं।
Positive सार
High salary jobs में ये जो 5 करियर ऑप्शन मौजूद हैं ये सिर्फ डिमांड के बेसिस पर है। ऐसा नहीं है कि आप कोई दूसरी पढ़ाई करेंगे तो आपको ज्यादा सैलरी नहीं मिलेगी। आपन इन फील्ड से भी ज्यादा सैलरी वाली जॉब्स पा सकते हैं बस आपमें मेहनत करने का जुनून और जज्बा होना चाहिए।