Digital Marketing का है आने वाला दौर, दे सकता है शानदार करियर!



Digital Marketing आजकल काफी ट्रेंड में है, तकनीकी रूप से एडवांस्मेंट डिजिटल मार्केटिंग को आने वाले समय में और आगे लेकर जाएगा। आज के दौर में, जहां सभी बिजनेस और कंपनियां डिजिटल तरीके से काम कर रही हैं, डिजिटल मार्केटिंग इंपॉर्टेंस काफी हद तक बढ़ता ही जा रहा है। इसलिए डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में बहुत से जॉब के अवसर भी मिल रहे हैं। एक्सपर्ट्स का तो यह भी कहना है कि ये नौकरियां कभी खत्म नहीं होंगी। इसमें डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर, डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, सोशल मीडिया मार्केटिंग स्पेशलिस्ट, सर्च इंजन मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, ईमेल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट, कंटेंट मार्केटर, आईटी मार्केटिंग स्पेशलिस्ट, डिजिटल एनालिस्ट, ब्रांड मैनेजर जैसी 
नौकरियां शामिल हैं जो लंबे समय तक अस्तित्व में रहेंगी।

दरअसल अब व्यापार ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन माध्यम में ज्यादा तेजी से काम कर रहा है। जहां आप लाखों करोड़ों लोगों तक एक ही दिन में इंटरनेट के माध्यम से अपनी बात को पहुंचाने का की क्षमता रखते हैं। यही वजह है कि इस क्षेत्र में हजारों कंपनियां आकर्षक पैकेज पर स्किल्ड युवाओं को नौकरियां दे रही है। तो ऐसे में अगर यूथ कुछ नया करना चाहते हैं तो उनके लिए डिजिटल मार्केटिंग सबसे बेस्ट हो सकता है।

MNC’s दे रही हैं नौकरी

बड़ी मल्टी नेशनल कंपनीज भी डिजिटल मार्केटिंग के लिए पद निकाल रही है। ऐसे में उन्हें मिलने वाला पैकेज भी काफी एट्रैक्टिव होता जा रहा है। यहां एक डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर की सालाना सैलरी पैकेज लगभग ₹5,00,000 से ₹15,00,000 होती है। वहीं वेब साइट डिजाइनर की सालाना सैलरी पैकेज की बात करें तो यह लगभग ₹3,00,000 से ₹8,00,000 तक हो सकता है। सोशल मीडिया मार्केटिंग स्पेशलिस्ट की मांग भी तेजी से बढ़ी है। इनरकी सालाना सैलरी पैकेज लगभग ₹3,00,000 से ₹8,00,000 बीच होती है।

डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव – एक डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव का सालाना सैलरी पैकेज लगभग ₹3,00,000 से ₹6,00,000 हो सकता है।

डिजिटल सेक्टर में काम

डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर एक हाई लेवल पद है, जो कम से कम 5-7 वर्षों के अनुभव के साथ ही आता है। इस नौकरी से सेवाओं या ब्रांड के लिए डिजिटल मार्केटिंग के लिए रणनीति और कैंपेन बनाया जाता है। काम से संबंधित डेटा का विश्लेषण भी इसी से किया जा सकता है। वहीं मार्केटिंग कैंपेन्स की सफलता का मूल्यांकन भी होता है।

इम क्षेत्रो में है नौकरियां जो खत्म नहीं होंगी

• डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर

• वेब साइट डिजाइनर

• सोशल मीडिया मार्केटिंग स्पेशलिस्ट

• डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव

• सर्च इंजन मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव

• ईमेल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट

• कंटेंट मार्केटर

• आईटी मार्केटिंग स्पेशलिस्ट

• डिजिटल एनालिस्ट

• ब्रांड मैनेजर

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *