CDS Eligibility Syllabus And Exam: भारतीय सेना में अधिकारी बनने के लिए यूपीएससी (UPSC) साल में दो बार सीडीएस (CDS) की परीक्षा लेती है, जिसमें चुनकर देश के काबिल सेना अपनी सेवाएं देते हैं। समाज में भी आर्मी ऑफिसर्स को बेहद सम्मान से देखा जाता है। देश के कई युवाओं का सपना होता है कि वो भारतीय सेना में चुनकर देश की सेवा करें इसीलिए वे सीडीएस (CDS) यानी कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (Combined Defense Services) की परीक्षा देते हैं और एग्जाम के आधार पर भारतीय सैन्य अकादमी (IMA),भारतीय नौसेना अकादमी (INA), भारतीय वायुसेना अकादमी (AFA) और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA)में प्रवेश पाते हैं।
ऐसे होती है परीक्षा
सीडीएस की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। जो अभ्यर्थी रिटन पास करते हैं उन्हें इंटरव्यू और मेडिकल के लिए बुलाया जाता है, जिसके बाद पास होने वाले अभ्यर्थियों को अकादमियों में प्रशिक्षण मिलता है।
CDS के लिए क्वालिफिकेशन
- इंडियन मिलिट्री एकेडमी की परीक्षा में शामिल होने के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना पड़ता है।
- नेवी के लिए इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री मांगी जाती है।
- एयरफोर्स एकेडमी की परीक्षा के लिए ग्रेजुएट होने के साथ 12वीं में गणित और फिजिक्स सब्जेक्ट होना सबसे जरूरी माना जाता है।
- भारतीय सैन्य अकादमी के लिए उम्र 19 से 23 साल तक ही होनी चाहिए। इसके साथ ही कैंडिडेट्स मैरिड नहीं होने चाहिए।
- अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी के लिए उम्र 19 से 24 साल तक मांगी जाती है। इसके लिए विवाह का बंधन नहीं होता है।
CDS परीक्षा पैटर्न
सीडीएस की परीक्षा में तीन पेपर होते हैं, इसमें सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी और गणित शामिल होता है। हर पेपर 100-100 नंबर का आता है। सभी पेपर के लिए जो समय मिलता है वो दो-दो घंटे का होता है। IMA, INA और AFA में प्रवेश के लिए रिटन परीक्षा में सभी तीन पेपर जबकि OTA में प्रवेश के लिए सिर्फ दो पेपर ही होते हैं।
OTA में जाने के लिए गणित की परीक्षा नहीं देनी पड़ती है। इसमें सिर्फ सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी का पेपर ही शामिल होता है। भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और वायुसेना अकादमी तीनों के परीक्षा का पैटर्न तकरीबन एक जैसा ही होता है।
CDS का एग्जाम
- सीडीएस का पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप होता है। गलत जवाब पर निगेटिव मार्किंग की जाती है।
- गणित और अंग्रेजी पर विशेष काफी ध्यान देने की जरूरत होती है।
- लिखित परीक्षा तीन स्टेप्स में होती है। पहला पेपर इंग्लिश दूसरा सामान्य ज्ञान और तीसरा गणित होता है।
- तीनों पेपर 100-100 नंबर यानी कुल तीन सौ अंक का पेपर शामिल होता है।
- लिखित पास करने के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए जाना होता है।
- परीक्षा में सफल होने के बाद कैंडिडेट्स ट्रेनिंग के लिए इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून, एयरफोर्स अकादमी हैदराबाद, एयरफोर्स अकादमी हैदराबाद और नेवल अकादमी गोवा जाते हैं। यहीं उन्हें प्रशिक्षण मिलता है।

