Career in Tourism: ट्रैवलिंग का शौक है तो यहां बना सकते हैं करियर, जानें क्या करना होगा?

Career in Tourism: कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें लगातार घूमना या नई जगहों को एक्सप्लोर करने का शौक होता है। ये ऐसे लोग होते हैं जो बिजी शेड्यूल से भी समय निकालकर घूमने का प्लान बना ही लेते हैं। तो अगर आपका भी शौक घूमना है और आप 9 से 5 वाली नौकरी नहीं करना चाहते हैं। तो ट्रैवलिंग के फील्ड में आप एक सुनहरा करियर बना सकते हैं। जानते हैं कैसे इस फील्ड में आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं साथ ही कौन से कौर्स से आपको मदद मिलेगी….

टूरिज्म में करियर ऑप्शन

टूरिज्म के क्षेत्र ने पिछले 10 सालों में तेजी से ग्रो किया है। अब लोग अपनी प्राइमरी जरूरतों के बाद थोड़ा समय घूमने-फिरने में लगाते हैं। यही वजह है कि इस क्षेत्र में जानकार और कौशल की जरूरत पड़ रही है। साथ ही ट्रैवल के क्षेत्र में करियर बनाने वाले लोग आजकल अच्छे पैसे कमा रहे हैं।

इसमें अलग-अलग कैटेगरी होते हैं जैसे- कुछ लोग तीर्थयात्रा के लिए, छुट्टियां से पहले प्लानिंग के लिए टूर एंड ट्रैवल एजेंट से बात करते हैं। ट्रैवल एजेंट उनके ठहरने का इंतजाम, होटल, खाने पीने का इंतजाम, घूमने की बेस्ट जगह के बारे में पूरी डिटेल्स देता है।

वहीं कई लोग शादी के बाद हनीमून के तौर पर भी घूमने जाते हैं, ये समय उनके लिए बहुत स्पेशल होता है ऐसे में वो किसी भी इंतजाम से बचना चाहते हैं और ट्रैवल एजेंट की व्यवस्था कर लेते हैं ताकि उन्हें डेस्टिनेशन और वाहन की जिम्मेदारी न उठानी पड़े और तब काम आती है एक प्रोफेशनल की। आज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि हर छोटे-बड़े देशों में टूरिज्म प्रोफेशनल्स की मांग तेजी से बढ़ी है।

टूरिज्म के लिए कोर्स

तो अब जाहिर है इसे प्रोफेशनल्स का नाम दिया है तो इसकी अच्छी खासी डिग्री वाली पढ़ाई भी होने लगी है। टूरिज्म के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए किसी भी विषय में 12वीं पास होने के बाद बीए एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, बीबीए इन ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट जैसे कोर्स में एडमिशन लिया जा सकता है। इसके साथ ही टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में पीजीडीएस भी होता है। टूरिज्म में एमबीए कर भी अपना करियर बना सकते हैं।

कई करियर ऑप्शन मौजूद

  • टूरिज्म मैनेजर
  • ट्रैवल एजेंट
  • टूर गाइड
  • ट्रैवल ब्लॉगर
  • ट्रैवल राइटर
  • ट्रैलव एडमिनिस्ट्रेशन
  • टूरिज्म ऑफिसर
  • ट्रैवल कंसल्टेंट
  • ट्रैवल स्पेशलिस्ट
  • हॉलिडे एडवाइजर
  • होटल मैनेजर
  • क्रूज मैनेजर
  • एडवेंचर टूर गाइड
  • ट्रैवल एजेंसी एजेंट
  • टूर ऑपरेटर
  • होटल
  • एयरलाइंस
  • टूरिज्म गाइड
  • टूर मैनेजर
  • एयरपोर्ट स्टाफ
  • एयर होस्टेस
  • कस्टमर सर्विस मैनेजर

भारत में बेस्ट संस्थान

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट ( ग्वालियर, भुवनेश्वर, नोएडा)
  • जामिया मिलिया इस्लामिया, नयी दिल्ली
  • नेशनल इंस्टूट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, हैदराबाद
  • सेंटर फॉर टूरिज्म स्टडीज, पुडुचेरी
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड मैनेजमेंट, थाणे
  • केरल इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल स्टडीज, तिरुवनंतपुरम

कोर्स पूरा करने के बाद क्या करें?

टूरिज्म कोर्स खत्म होने के बाद सबसे पहले आपको किसी भी बेस्ट कंपनी से इंटर्नशिप कर जॉब के लिए अप्लाई करना होगा। आजकल ऐसी कई कंपनीज हैं जो टूर पैकेज प्लान करती है और उन्हें प्रोफेशनल्स की जरूरत पड़ती है। ये कंपनियां आसानी से आने-जाने से लेकर, ठहरने, वीजा, पासपोर्ट सब कुछ प्लान करती

सैलरी

इस फील्ड में शुरुआती सैलरी के तौर पर 15 से 20 हजार रुपये मिलते हैं। लेकिन कई बड़ी कंपनियां जैसे मेक माय ट्रिप, आईबीबो, यात्रा डॉट कॉम अच्छे पैकेज भी देती है। वर्क एक्सपीरियंस मिलने पर सैलरी बढ़ती भी है।

Positive सार

हम कहते हैं ये संभावनाओं का दौर है। आप में अगर क्रिएटिविटी है तो आप कहीं पर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं, फिर तो टूरिज्म का क्षेत्र तेजी से ग्रो करता एक सेक्टर है। एक आंकड़ें की बात करें तो फाइनेंशियल ईयर 2014-2020 में यात्रा और पर्यटन क्षेत्र में लगभग 80 मिलियन लोगों को रोजगार मिला था। अगर आप भी टूरिज्म के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो देर न करें, खुद को एक्सप्लोर करें।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *