Career in Fashion Designing: Sabyasachi, Manish Malhotra और zara Levi Strauss & Co. ये ऐसे बड़े ब्रांड्स हैं जिनकी चर्चा दुनियाभर में होती है। महंगे कपड़े डिजाइन करने वाले इन डिजाइनर्स की तरह हर कोई चाहता है कि उनका भी ऐसा करियर हो। ऐसे में अगर आप भी फैशन डिजाइनिंग के फील्ड में जाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके बड़े काम आएगी। हम इसके जरिए आपको बता रहे हैं कि कैसे आप फैशन के फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं…
फैशन डिजाइनिंग
Career in Fashion Designing, दरअसल इसके लिए आप में क्रिएटिविटी होनी चाहिए। ये फील्ड ऐसा है जिसमें डिग्री के साथ, नॉलेज, क्रिएटिविटी, मेहनत और काबिलियत सभी काम आती है। यही वजह है कि नए तौर तरीकों पर बारीकी से नजर रखने वाले युवाओं के लिए फैशन डिजाइनिंग क्षेत्र काफी ट्रेंडिंग में है। इतनी काबिलियत वाले यूथ इस क्षेत्र में प्रोफेशनल डिग्री हासिल करके अच्छी नौकरी पा सकते हैं और लाखों रुपये की सैलरी भी ले सकते हैं।
पहले बात डिग्री की
Fashion Designing में करियर बनाने के लिए आप इस फील्ड में अंडर ग्रैजुएशन, पोस्ट ग्रैजुएशन और डिप्लोमा भी कर सकते हैं। ये सभी कोर्स स्टूडेंट्स को फैशन फील्ड के हिसाब से ग्रूम करते हैं। इन कोर्स के जरिए स्टूडेंट्स फैशन डिजाइनिंग, टेक्सटाइल इंडस्ट्री, फैशन मैनेजमेंट और ऐसी ही दूसरी जरूरी चीजों के बारे में बहुत कुछ सीखते हैं। फैशन डिजाइनिंग कोर्सेज में एडमिशन पाने के लिए युवाओं को किसी भी स्ट्रीम में 12 वीं कक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाने होंगे। इसके साथ ही जो स्टूडेंट्स किसी अच्छे कॉलेज से पढ़ना चाहते हैं उन्हें NID, DAT, UCEED और NIFT जैसी एंट्रेंस एग्जामिनेशन को भी क्वालीफाई करना होता है। कोर्स के लिए स्टूडेंट्स की उम्र कम से कम 19 साल और 40 वर्ष से कम होना चाहिए।
फैशन डिजाइनिंग में कोर्सेज
- फैशन डिजाइनिंग में बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग
- बीएससी इन फैशन डिजाइनिंग
- बैचलर ऑफ फैशन कम्युनिकेशन
- डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग
इन कोर्स के जरिए स्टूडेंट्स डिग्री हासिल करते हैं। अलग-अलग इंस्टीट्यूट्स में ये कोर्स अलग-अलग तरह से करवाए जाते हैं। जिनका एक फिक्स ड्यूरेशन होता है। ये कोर्स 1 से 4 साल के समय तक के लिए होते हैं।
कॉलेज जहां से कोर्स किया जा सकता है
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली
- एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, नोएडा
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, मुंबई
- सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन , पुणे
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी , बेंगलुरु
- पर्ल अकादमी , दिल्ली
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी , चेन्नई
- पर्ल अकादमी , जयपुर
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी,पटना
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी , हैदराबाद
- निफ्ट -टिया कॉलेज ऑफ निटवियर फैशन , दिल्ली
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID)
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT)
- पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन (PAF)
- सिम्बोयसिस सेंटर ऑफ डिजाइन (SID)
- नॉर्दन इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIIFT)
ये स्किल्स हैं जरूरी
फैशन डिजाइनिंग के फील्ड में सिर्फ डिग्री से काम नहीं चलेगा। इसके लिए जरूरी है आपका बेहद क्रिएटिव होना। साथ ही आपकी आर्ट में दिलचस्पी होनी भी जरूरी है। फैशन डिजाइनिंग करने के लिए ड्राइंग में भी अच्छा होना जरूरी है क्योंकि किसी भी डिजाइन को आपको पेपर पर पहले ड्रॉ करना होगा। कहते हैं कि एक अच्छे फैशन डिजाइनर को टेक्सचर, रंग, कलर कॉम्बिनेशन, अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स देश-विदेश के लेटेस्ट फैशन ट्रेंड की जानकारी होनी चाहिए। आपमें अगर ये काबिलियत है तो आप जरूर एक अच्छा फैशन डिजाइनर बन सकते हैं।
करियर के अवसर
Career in Fashion Designing की ये जानकारी आपके बहुत काम आ सकती है। इन कोर्सेज और स्किल से आप फैशन डिजाइनर, रिटेल मैनेजर, फैशन स्टाइलिस्ट, डिजाइनर, पर्सनल शॉपर, आर्टिस्ट, फैशन फोटोग्राफर, फैशन जर्नलिस्ट, टेक्सटाइल डिजाइनर बन सकते हैं। साथ ही एक अच्छी सैलरी भी आपको इन क्षेत्रों में मिलती है। एक्सपीरियंस के साथ आप और बेहतर करते जाते हैं। तो देर किस बात की अगर आप में भी ये स्किल्स हैं तो आगे बढ़िए और अपने सपने को पूरा कीजिए।