Govt scheme: हिमाचल प्रदेश सरकार ने महिलाओं की बेहतरी के लिए इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना स्कीम लॉच किया है। सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि महिलाओं को ‘इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना’ के तहत वित्तीय सहायता दी जाएगी। यह योजना सिर्फ हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा ही चलाई जा रही है। सरकार इस योजना में 18 से 59 वर्ष की उम्र की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। जो सीधे उनके बैंक अकाउंट में जाएगी।
इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना के बारे में
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले इस योजना की घोषणा की गई थी। जिसे अब पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ने इसे लागू कर दिया है। इसमें 18 से 59 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये मिलेगा। इस योजना का लाभ राज्य की 5 लाख महिलाओं को मिलेगा। यह योजना लोकसभा चुनाव के बाद शुरू हो जाएगी।
- इस सरकारी योजना (Govt scheme) का लाभ लेने के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
- आवेदन पत्र: तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय से मिलेगा
- आधार कार्ड की फोटोकॉपी
- राशन कार्ड की फोटोकॉपी
- हिमाचली बोनाफाइड प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट नम्बर
- इसके साथ ही बीपीएल परिवार से संबंधित प्रमाण पत्र
- विधवा प्रमाण पत्र, जिन पर लागू होता हो।
- तलाकशुदा प्रमाण पत्र, जिन पर लागू हो।
- विकलांगता प्रमाण पत्र, जिन्हें जरूरत हो
इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना का लाभ उन्हें नहीं दिया जाएगा, जिस महिला के परिवार से कोई भी सदस्य केन्द्र व राज्य सरकार के कर्मचारी, पेंशनरों, अनुबंध, आउटसोर्सिंग, दैनिक वेतन भोगी और अंशकालिक नौकरी में कार्यरत् हों।
ज्यादा जानकारी के लिए राज्य सरकार की सरकारी पोर्टल पर विजिट करें।

