मेरी सुबह हमेशा धूप के स्पर्श और पक्षियों के गुंजन के साथ होती है। मैं हर दिन सबसे पहले ये सोचती हूं कि मुझसे मिलने वाले लोग आज मुझसे क्या लेकर जाएंगे और इसी सोच को मूर्त रूप देने के लिए मैं कोशिश करती हूं कि अपनी सकारात्मकता अपने आस-पास बांटते चलूं। लेकिन हर दिन हम जैसा सोचते हैं वैसा नहीं होता। कभी हम जीतते हैं, कभी हारते हैं कभी टूटते हैं और कभी आत्मविश्वास से भरे होते हैं। ये बीता हुआ साल और नए साल का कॉम्बिनेशन भी बिल्कुल ऐसा ही है। अच्छा और बुरा, हार और जीत दोनों का मिश्रण।
मैं ऐसा इसलिए कह रही हूं कि नया साल बेशक नई उम्मीदों को लेकर आता है लेकिन खुद पर इस बात का बोझ न डालें कि हम कोई न कोई resolution लेंगे। इस साल ऐसा करेंगे, वैसा करेंगे, पुराने दुखों को भूल जाएंगे नई जिंदगी जिएंगे। क्योंकि ऐसा करके हम सिर्फ खुद पर बोझ डालते हैं। मेरी मानें तो खुद के लिए छोटी सी पहल करें खुद के लिए जिएं, खुश रहें।
मैंने भी ये सीख एक दिन में नहीं ली है, बीते पिछले साल की बात करूं तो मैं सौभाग्यशाली रही कि Unscripted Zindagi with Kirti podcast में मैं कई ऐसे लोगों से मिली जिन्होंने मुझे जिंदगी को जीने के बेहतरीन रास्ते दिखाए। मैंने लोगों से बात करते हुए विश्वास की डोर पकड़कर अपनी और दूसरों की जिंदगी के ‘अनस्क्रिप्टेड’ हिस्सों को टटोलने की कोशिश की।
‘अनस्क्रिप्टेड जिंदगी’ का मेरा यह सफर किसी योजना का हिस्सा नहीं, बल्कि एक खोज थी। एक ऐसी खोज, जहाँ मैंने सीखा कि जब आप कैमरे और स्क्रिप्ट के पीछे का मुखौटा उतार देते हैं, तब असल जिंदगी आपसे संवाद करना शुरू करती है। इस साल मैंने उन लोगों की खामोशियों को सुना, जिनकी कहानियाँ मुख्यधारा के शोर में कहीं दब गई थीं। हर वो इंसान जिससे मैं मिली, वह मेरी रूह के लिए एक नई सीख लेकर आया। किसी ने मुझे सिखाया कि अभावों में भी कैसे भरपूर जिया जाता है, तो किसी ने अपनी हार को ही अपनी सबसे बड़ी जीत में बदलना सिखाया। इन अनुभवों ने मुझे अहसास कराया कि जिंदगी कभी भी वैसी नहीं होती जैसी हम प्लान करते हैं, पर वह वैसी जरूर हो जाती है जैसी हम हिम्मत रखते हैं।
इस सफर में मैं अकेली नहीं थी। मेरा परिवार, मेरी पूरी टीम मेरे साथ खड़ी रही। आज के समय में जहाँ नकारात्मकता बेचना सबसे आसान है, वहां मैंने और मेरी टीम ने एक कठिन रास्ता चुना। हमने संकल्प लिया कि हम हर उस कोशिश को हवा देंगे जिससे लोगों के चेहरे पर एक सच्ची मुस्कान आ सके। हमने चाहा कि हमारा कंटेंट केवल ‘स्क्रॉल’ करने के लिए न हो, बल्कि वो किसी डूबते हुए इंसान के लिए उम्मीद का सहारा बने। seepositive के जरिए हमने हर उस छोटे बदलाव को सेलिब्रेट किया जो समाज में एक बड़ी संभावना की आहट दे रहा था।
संभावनाएँ इस बात में भी हैं कि हम अपनी जड़ों को न भूलें और इस बात में भी कि हम तकनीक के साथ हाथ मिलाकर आगे बढ़ें। जैसे ही हम नए साल में कदम रख रहे हैं, मेरी बस यही कामना है कि हम अपनी जिंदगी के ‘अनस्क्रिप्टेड’ पलों से घबराएं नहीं, बल्कि उन्हें गले लगाएं। मुश्किलें आएंगी, स्क्रिप्ट बिगड़ेगी, पर याद रखिएगा कि आप अपनी कहानी के हीरो खुद हैं। हम आपके जीवन में रोशनी की छोटी-छोटी किरणें लाते रहेंगे बस अपना साथ हमारे साथ बनाएं रखें। आइए, उम्मीदों के इस नए आसमान में मिलकर उड़ान भरें।
नए साल की मंगलकामनाओं के साथ
डॉ कीर्ति

