

Post Office Small Saving Scheme: बचत हर व्यक्ति के लिए जरूरी होती है। वैसे तो बचत हर किसी के लिए महत्वपूर्ण होती है। पर स्माल अर्निग या मध्यम आय वर्ग के लोगों के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि पोस्ट ऑफिस के स्माल सेविंग स्कीम (Post Office Scheme) का लाभ आप कैसे ले सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस में केवल पैसों पर मुनाफा ही नहीं, बल्कि कई लाभ ले सकते हैं। खासकर टैक्स को लेकर ज्यादा फायदा होता है। अगर कोई सुरक्षित निवेश के साथ टैक्स की सेविंग (Tax Saving) में दिलचस्पी रखना चाहता है तो पोस्ट ऑफिस की ये योजनाएं (Post Office Scheme) एक अच्छा ऑप्शन हो सकती हैं।
टाइम डिपॉजिट स्कीम (Time Deposit Scheme)
पोस्ट ऑफिस Post Office की बचत योजना टाइम डिपॉजिट स्कीम (Time Deposit Scheme) काफी खास है। इसे नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट के नाम से भी जाना जाता है। इस स्कीम की ब्याज दर हर तीन महीने के बाद होती है।
डाकघर की टाइम डिपॉजिट का ब्याज दर (Post Office TD Interest Rate) फिक्स डिपॉजिट के कुछ टेन्योर के लिए समान इंटरेस्ट देती है। इन्वेस्टर इसमें टर्म डिपॉजिट कर सकते हैं। एक साल, दो साल, तीन साल और पांच साल के लिए इसमें निवेश होता है। 10 साल या उससे ज्यादा के बच्चे के लिए इस योजना में अकाउंट खोल सकते हैं।
मिलेगी टैक्स छूट
इस योजना में सालाना ब्याज मिलता है। इसमें न्यूनतम 1000 रुपये निवेश कर सकते हैं। जबकि अधिकतम की कोई लिमिट नहीं। वार्षिक ब्याज खाताधारक के बचत खाते में जमा हो जाएगा। इस योजना में 5 साल के टीडी के लिए आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 सी के तहत 1.5 लाख तक की टैक्स मिलती है।