SBI Annuity Deposit Scheme: एसबीआई (SBI) की एन्युटी डिपॉजिट स्कीम (SBI Annuity Deposit Scheme) बैंक की एक खास डिपॉजिट स्की)म्स् (Deposit Schemes) है। SBI की इस स्कीम के तहत ग्राहकों को एक बार में ही सभी एमाउंट जमा करने होते हैं। जिसके बाद बैंक कुछ महीनों में ही हर महीने आपको किश्त की तरह पैसा रिटर्न करता है। इसके लिए बैंक प्रिंसिपल पर ब्याज को कैलकुलेट (Rate of Interest) कर देता है। इस स्कीम में ग्राहकों के ब्याज को तीन महीने की कम्पाउंडिंग (Rate of Interest on Compounding) पर कैलकुलेट किया जाता है।
Annuity Deposit Scheme की समयावधि
एन्युटी डिपॉजिटस्कीम (Annuity Deposit Scheme) में निवेश की समयसीमा अलग-अलग है। उपभोक्ता 36 महीने, 60 महीने, 84 महीने और 120 महीने के लिए इसमें निवेश कर सकता है। SBI की सकीम में निवेश के लिए अधिकतम की कोई लिमिट नहीं है लेकिन न्यूनतम 1,000 रुपये निवेश करना जरूरी है।
कौन कर सकता है निवेश?
इस योजना के तहत ग्राहकों को अकाउंट खुलवाने पर यूनिवर्सल पासबुक (Universal Passbook) दिया जाता है। इस योजना में 18 साल से कम उम्र के लोग भी निवेश कर सकते हैं। इसमें अकाउंट सिंगल या ज्वाइंट दोनों के ही ऑप्शन हैं।
SBI की योजना में अगर निवेशक हर महीने 10,000 रुपये की मासिक आय करना चाहता है तो उन्हें करीब 5 लाख रुपये निवेश करने पड़ेगे। इसमें उपभोक्ता को 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। SBI की एन्युटीस्कीम में न्यूनतम 1000 रुपये हर महीने निवेश करना होता और अधिकतम निवेश की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
Annuity Scheme के फायदे
एसबीआई की सभी शाखाओं से Annuity Scheme में निवेश किया जा सकता है।
वरिष्ठ नागरिकों को 0.5 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलता है।