HIGHLIGHTS:
• बैंक में निपटा सकेंगे ज्यादा काम
• अब 9 बजे से खुलेंगे बैंक
• बैंक के बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं
भारत के सभी 7 सरकारी बैंक और 20 से ज्यादा प्राइवेट बैंक अब 1 घंटा अतिरिक्त ग्राहकों को सेवा देंगे। नए नियमों के मुताबिक 18 अप्रैल 2022 से बैंक सुबह 10 बजे खुलेंगे और वहीं बंद होने के समय में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
RBI ने जारी किए निर्देश
RBI ने बैंकों के खुलने के समय में बदलाव किया है। इससे ग्राहकों को अपना काम कराने के लिए एक घंटा का समय अधिक मिलेगा। RBI के रेगुलेटेड मार्केट वाले बाजार कारोबार के समय को भी बदला है। तो अब से विदेशी मुद्रा डेरिवेटिव्स, रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव्स, कॉरपोरेट बॉन्ड्स में रेपो सहित विदेशी मुद्रा (FCY)/ भारतीय रुपया (INR) ट्रेड्स जैसे RBI विनियमित बाजारों में ट्रेडिंग सुबह 10 बजे के बजाय सुबह 9 बजे से ही शुरू होंगे। ये कारोबार दोपहर के 3:30 बजे तक चलेंगे। इसके पहले कारोबार सुबह 10:00 बजे से दोपहर के 4:00 बजे तक काम करता था।
ग्राहकों को जल्द ही कार्ड लैस एटीएम से ट्रांजेक्शन की सुविधा
RBI अपने ग्राहकों को जल्द ही UPI का इस्तेमाल कर बैंकों और उनके ATM से पैसे निकालने की सुविधा देने जा रहा है। RBI बिना कार्ड के इस्तेमाल वाले ट्रांजैक्शन को बढ़ाने के लिए ऐसा कर रही है। ऐसा करने के लिए UPI के जरिए सभी बैंकों और उनके एटीएम से पैसे निकासी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।