ये है भारत का ‘फूड बास्केट’, इंटरनेशनल ट्रेड शो में करेगा भारतीय उत्पादों का प्रदर्शन!


उत्तर प्रदेश बनता जा रहा है ‘फूड बास्केट ऑफ इंडिया’

21 से 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के ‘इंडिया एक्सपो सेंटर व मार्ट’ में भारतीय उत्पादों का प्रदर्शन

वैश्विक बाजार में ट्रेड शो के जरिए प्रोडक्ट्स को शोकेस करने का मौका

देश के ‘ग्रोथ इंजन’ के तौर पर उत्तरप्रदेश की पहचान है। ये न केवल ‘वन ट्रिलियन डॉलर’ की इकॉनमी बनने की ओर तेजी से काम कर रहे हैं, बल्कि वैश्विक प्लेटफॉर्म पर ‘फूड बास्केट ऑफ इंडिया’ के तौर पर भी अपनी पहचान को भी मजबूत कर रहे हैं। यही वजह है कि उत्तर प्रदेश कृषि और खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में नित नई ऊंचाइयों को तय कर रहा है। 

इंडिया एक्सपो सेंटर व मार्ट में इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023

भारतीय खाद्य उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान तो मिली ही है अब इसे और मजबूत बनाया जा रहा है। यही वजह है कि जब 21 से 25 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर व मार्ट में इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 का आयोजन होगा तो इस मेगा ट्रेड शो में फूड, डेयरी और एग्रो सेक्टर से जुड़ी व प्रदेश में व्यापक उपस्थिति रखने वाली कंपनियों को एक बड़ा मंच मिलेगा। खास तौर पर उत्तर प्रदेश में व्यापक उपस्थिति रखने वाली फूड, डेयरी व एग्रो बेस्ड कंपनियों को प्राथमिकता भी मिलेगी। इससे न केवल ये कंपनियां उत्तर प्रदेश की ब्रांडिंग का हिस्सा बनेंगी बल्कि व्यापक वैश्विक बाजार तक इन कंपनियों के प्रोडक्ट्स की पहुंच का मार्ग का भी आसान होगा।


फूड बास्केड ऑफ इंडिया का खास प्रदर्शन

इस मेगा ट्रेड शो में एग्रो, फूड व डेयरी बेस्ड जिन कंपनियों की व्यापक उपस्थिति दर्ज होगी उनमें पतंजली, हल्दीराम, प्रिया गोल्ड, बिकानेरवाला, वैद्यनाथ, रिचुअल फूड्स, फ्रेश फूड्स, ऑगस्टिया फूड्स, इंडियन बी कीपर श्री गिरिजा, पारस, अमूल, प्राइम फूड्स, ज्ञान डेयरी, क्रीमी फूड फेयर एक्सपोर्ट जैसे उत्पाद शामिल हैं।
इसके अलावा खाद्य, कृषि व डेयरी उत्पादों से संबंधित ग्रामीण, लघु व कुटीर उद्योगों को भी ट्रेड शो में प्राथमिकता मिलेगी। वहीं फूड यूनिट्स से जुड़े विभागों, लॉजिस्टिक्स-वेयरहाउसिंग, पशुपालन, मत्स्य पालन, डेयरी व अन्य प्रमुख विभागों से संबंधित स्टॉल्स भी ट्रेड शो का हिस्सा बनेंगे।


मैनेजमेंट फंडा भी फूड ओरिएंटेड

खास बात यह है कि इस International Trade Shows में डिग्नीट्रीज को जो भारतीय पकवान परोसे जाएंगे उनमें उत्तर प्रदेश की विरासत और श्रीअन्न का गुणवत्तापरक स्वाद मुख्य भूमिका में रहेंगे। उत्तर प्रदेश के उन फूड मटेरियल्स को ट्रेड शो में आने वाले लोगों को परोसा जाएगा जो उत्तर प्रदेश की पहचान हैं.


इसके अलावा, यहां आयोजित होने वाले सेशंस में एक सेशन तो सिर्फ मुंबई के डिब्बेवालों की सक्सेस जर्नी को समर्पित है। आईईएमएल के डॉ. पवन अग्रवाल मुंबई के डिब्बावालों की सक्सेस जर्नी, उनकी लॉजिस्टिकल सप्लाई मैनेजमेंट, सप्लाई चेन व टाइम मैनेजमेंट के प्रिंसिपल्स से जुड़े फैक्टर्स व केस स्टडी को शेयर करेंगे।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *