बच्चों का भविष्य हो सकता है उज्जवल, करें इन चाइल्ड प्लान में निवेश!




बच्चे आने वाले कल का भविष्य होते हैं। हर माता-पिता अपने बच्चों के बेहतर भविष्यं के लिए प्लानिंग जरूर करता है। लेकिन प्लानिंग सही दिशा में न हो तो इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। यही वजह है कि सही समय पर सही प्लानिंग आपके बच्चे के भविष्य को संवार सकता है। हम आपको बता रहे हैं कि कैसे

तैयार करें निवेश की योजना


म्यूचुअल फंड्स: 
लंबी अवधि के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करें। एसआईपी के जरिये छोटी राशि से निवेश की शुरुआत करें। लंबी अवधि में आसानी से आप अपने निवेश पर 12-15% का लाभ पा सकते हैं।

यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान :
 यूलिप यानी कि बच्चों के लिए आप इंश्योरेंस कंपनियों के यूनिट लिंक्ड का भी ऑप्शन चुन सकते हैं। मार्केट को ध्यान में रखते हुए यूलिप के रिटर्न का औसत करीब 12-15 फीसदी तक है।

FD, NSCs और PPF: 
लंबी अवधि के लिए बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर FD, NSCs और PPF जैसे पारंपरिक स्कीनम्स में निवेश कर सकते हैं। बिना जोखिम के साथ ये बच्चों का भविष्य संवारने में मदद मिलेगी।

चाइल्ड कैपिटल गारंटी सॉल्यूशन:
 ये यूनिट लिंक्ड और गारंटीड रिटर्न प्लान का एक कॉम्बिनेशन की तरह है। इन स्कीलम्सं में, निवेश की गई राशि का 50-60% गारंटीड रिटर्न होती है। यह भी निवेश का एक बेहतरीन ऑप्शन है।

चाइल्ड एजुकेशन प्लान: 
भारत में चाइल्ड एजुकेशन प्लान एक तरह का इंश्योरेंस है जो आपके बच्चे के भविष्य को सुनिश्चित करते हुए आपकी बचत की सुरक्षा का ख्याल रखता है। यह योजना आपको अपनी बचत का निवेश करने की अनुमति प्रदान करता है। और बाद में इसे अपने बच्चे की शिक्षा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम: 
अगर आप बच्चे के लिए शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट स्कीम की खोज कर रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम एक शानदार निवेश विकल्प साबित हो सकता है। इस स्कीम से आप हर महीने 100 रुपये का छोटा निवेश करके मोटा फंड ले सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना: 
बेटियों के भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना सबसे शानदार ऑप्शन है। इस स्कीम के तहत आप अपनी बेटी के नाम से आप 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक का निवेश प्लान कर सकते हैं।

निवेश से पहले जानकारी जरूरी

बच्चोंस के भविष्यस में आने वाली जरूरतों के लिए निवेश करना चाहते हैं तो बाजार में विभिन्न कंपनियों के ढेरों चाइल्ड प्लान्स मिल जाएंगे। चाइल्डे प्ला5न में निवेश करने से पहले कुछ पहलुओं को जरूर समझें। अपनी आय और बचत की क्षमता को जरूर पहचानें। फिर निवेश करें।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *