SBI अपने ग्राहकों को कम ब्याज दरों पर होम लोन दे रहा है। लेकिन महिला बायर्स को इसका ज्यादा फायदा मिलेगा। एसबीआई के अनुसार जो महिलाएं एसबीआई से होम लोन लेंगी उन्हें कम ब्याज दर का फायदा मिलेगा। देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक के अनुसार, SBI होम लोन लेने वालों को ब्याज दर से जुड़ा क्रेडिट स्कोर दे रही है। एसबीआई ने यह जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के आधिकारिक हैंडल के ट्वीट में कहा गया है कि एसबीआई होम लोन के साथ अपने सपनों का घर पाएं।
होम लोन की शर्तें
रेजिडेंट टाइप : भारतीय
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 70 वर्ष
लोन की समय सीमा : 30 साल तक।
एसबीआई होम लोन की नई ब्याज दरें
SBI से 6.65% प्रति वर्ष की दर से होम लोन दी जाएगी।
क्या हैं फायदे
होम लोन उत्पाद ग्राहकों की जरूरत के अनुरूप हैं
कम ब्याज दर
लो प्रोसेसिंग फीस
नो इनडायरेक्ट फीस
कोई प्रीपेमेंट चार्ज नहीं
नो हिडन चार्ज (Hidden Charge)
30 साल तक पूरा कर सकते हैं लोन
ओवरड्राफ्ट के रूप में भी मिल रहा है लोन
महिला होम बायर्स के लिए ब्याज दर कम