

अटल पेंशन योजना (APY) ने इस साल मई में 8 साल पूरे कर लिए हैं। लोगों को भविष्य की सुरक्षा देने के उद्देश्य से इस स्कीम की शुरूआत सरकार द्वारा की गई थी। 9 मई 2015 को शुरू हुई इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉच की थी। इस योजना के अंतर्गत 60 साल का होने पर हर महीने 1,000 से लेकर 5,000 रुपए की पेंशन राशि का लाभ मिलता है। जानते हैं इससे जुड़ी कुछ खास और दिलचस्प बातें…
भविष्य की आर्थिक सुरक्षा के तौर पर पहचान
सरकार ने इस योजना की शुरूआत इसलिए की थी कि इस योजना के जरिए आप अपने बुढ़ापे को आर्थिक सुरक्षा प्रदान कर सकें। इस योजना में अब तक 5 करोड़ से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन कर लाभ ले रहे हैं। इस योजना के तहत छोटी सी निवेश की मदद से आप पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं।
रिटायरमेंट के बाद मिलता है लाभ
आप कितना अमाउंट का इसमें इनवेस्ट करना चाहते हैं यह आप पर निर्भर करता है। इसी अमाउंट के आधार पर आपको रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलेगी। 1 से 5 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन लेने के लिए सब्स्क्राइबर को 42 से लेकर 210 रुपए प्रतिमाह तक भुगतान करना होता है। यह 18 साल की उम्र में स्कीम लेने पर होता है।
अगर कोई सब्स्क्राइबर 40 साल की उम्र में स्कीम लेता है तो उसे 291 से लेकर 1,454 रुपए प्रतिमाह तक का कॉन्ट्रीब्यूशन देना होता। करना होगा। सब्स्क्राइबर जितना ज्यादा कॉन्ट्रीब्यूशन करता है उसे उसी हिसाब से रिटायरमेंट के बाद पैसे मिलेंगे।
अटल पेंशन योजना से जुड़ी कुछ खास बातें
अगर 18 साल का एक व्यक्ति हर महीने…
• 42 रुपए जमा करता है तो उसे 60 साल के बाद हर महीने 1000 रुपए पेंशन का लाभ मिलेगा।
• 84 रुपए जमा करने पर 2000 रुपए पेंशन।
• 126 रुपए जमा करने पर 3000 रुपए पेंशन।
• 168 रुपए जमा करने पर 4000 रुपए पेंशन।
• 210 रुपए जमा करने पर 5000 रुपए पेंशन।
वहीं अगर कोई 40 साल का व्यक्ति हर महीने…
• 291 रुपए जमा करता है तो उसे 60 साल के बाद हर महीने 1000 रुपए पेंशन मिलेगी।
• 582 रुपए जमा करने पर 2000 रुपए पेंशन मिलेगी।
• 873 रुपए जमा करने पर 3000 रुपए पेंशन मिलेगी।
• 1164 रुपए जमा करने पर 4000 रुपए पेंशन मिलेगी।
• 1454 रुपए जमा करने पर 5000 रुपए पेंशन मिलेगी।
19 से 39 साल के लोगों के लिए भी अलग-अलग अमाउंट तय है, इसकी जानकारी ऑनलाइन या बैंक जाकर ले सकते हैं।