Youth Employment: भारत में 49 फीसदी युवा रोजगार के काबिल, महिलाएं सबसे आगे!



Youth Employment: इंडिया स्किल्स रिपोर्ट 2022 के अनुसार, भारत में 48.7% युवा रोजगार के काबिल हैं। रोजगार की दृष्टि से देखें तो युवाओं के लिए ये काफी अच्छी खबर है। रिपोर्ट कहती है कि देश में नौकरी की योग्यता रखने वाले युवा पिछले साल के मुकाबले इस साल बढ़े हैं। पिछली रिपोर्ट में यह आंकड़ा 45.97 फीसदी था। रिपोर्ट के अनुसार रोजगार के काबिल युवाओं में आधे से अधिक यानी 52% महिलाएं हैं जिनके पास रोजगार है, जबकि इसमें 46 फीसदी पुरुष हैं। वहीं, महाराष्ट्र और यूपी के युवा रोजगार की योग्यता रखने वालों की लिस्ट में सबसे आगे हैं।


देशभर के लगभग 3 लाख उम्मीदवारों के वी बॉक्स नेशनल एम्प्लॉयबिलिटी टेस्ट (WNET) और 15 से ज्यादा उद्योगों से जुड़ी 150 कंपनियों पर किए गए इंडिया हायरिंग इंटेंट सर्वे के आधार पर ये नतीजे सामने आए हैं। देश की कामकाजी आबादी में फिलहाल 67% पुरुष और करीब 33% महिलाएं शामिल हैं।

B.Tech और MBA वाले 55% युवाओं को मिलती है जल्दी नौकरी

वीबॉक्स नेशनल एम्प्लॉयबिलिटी टेस्ट के अनुसार B.Tech और MBA करने वाले 55 फीसदी युवा नौकरी पाने के योग्य हैं। यह किसी और पढ़ाई के मुकाबले सबसे ज्यादा है। यह लगातार दूसरा साल है, जब बीटेक करने वाले नौकरी पाने के मामले में सबसे आगे हैं। इसके साथ ही इनके आंकड़ों में 7% का उछाल भी दर्ज किया गया है।

पिछले 7 साल में 6 बार बीटेक वालों ने इस लिस्ट में टॉप में जगह बनाई है। बीफार्मा, बीए और बीकॉम करने वाले नौकरी की काबिलियत में तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर काबिज हैं। बीएससी वाले छठवें नंबर पर हैं, जबकि एमसीए, आईटीआई और पॉलिटेक्निक करने वालों का नंबर इसके बाद है।

अगर उन लोगों की बात करें जो नौकरी के लिए सबसे काबिल हैं तो इसमें डब्ल्यूनेट के परिणाम के अनुसार, महाराष्ट्र और यूपी इस मामले में देश में पहले और दूसरे नंबर पर हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 66% और यूपी में 65% युवा नौकरी पाने के काबिल हैं।

नौकरी के योग्य सबसे अधिक महिलाएं मध्यप्रदेश से हैं

देश के इंटरनेट बिजनेस सेक्टर में सबसे ज्यादा 54.5% महिलाएं वर्किंग हैं। 2022 में सबसे ज्यादा भर्तियां इसी सेक्टर में की गई। हीं फार्मा इंडस्ट्री में भी 35 फीसदी महिलाएं काम करती हैं। नौकरी के योग्य सबसे ज्यादा महिलाओं वाले राज्यों में मप्र, तेलंगाना और कर्नाटक हैं। इसी तरह योग्य पुरुषों के मामले में महाराष्ट्र, यूपी और केरल देश में सबसे अव्वल हैं। इंटरनेट बिजनेस, आईटी, फार्मा और एनर्जी सेक्टर में फ्रेशर्स की मांग भी बढ़ी है। आने वाले साल में इंजीनियरिंग के लिए अच्छे मौके लेकर आएगा। डब्ल्यूनेट में 22-25 वर्ष के युवा नौकरी पाने की योग्यता के मामले में टॉप पर हैं।
Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *