करियर के लिए महत्वपूर्ण हो सकती हैं ये चार आदतें, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स !


Career tips: कॉम्पीटिशन का ये दौर हर किसी को रचनात्मक रूप से तैयार कर रहा है। अक्सर करियर गाइड या एक्सपर्ट्स करियर से जुड़ी कई बातें शेयर करते रहते हैं, जिन्हें फॉलो कर आप अपने करियर को नई ऊंचाई दे सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि आपकी कौन सी आदतें आपको बेहतर परफॉर्मेंस दे सकती है और साथ ही किन आदतों से आपको बचने की जरूरत है।

वर्कप्लेस पर किसी भी तनाव से बचें

अक्सर ऐसा होता है कि हम छोटे-छोटे मनमुटाव या झगड़ों के चलते अपना नुकसान कर बैठते हैं। अगर आपको किसी के साथ कोई समस्या है या फिर किसी और को आपके साथ कोई दिक्कत है, तो गुस्सा या शिकायत करने के बजाय व्यक्तिगत तौर पर आपस में शांति से बात करके आप कोई हल निकाल सकते हैं। इसके अलावा सीधे समस्या का हल निकालने पर काम करना फायदेमंद हो सकता है। आप ऐसा भी कर सकते हैं कि अपनी समस्या को किसी भरोसेमंद साथी के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

किसी तरह की हड़बड़ी या जल्दबाजी से बचें

हड़बड़ी हमेशा काम बिगाड़ते हैं। जल्दबाजी की वजह से आपको सामने वाले से अजीब और अनपेक्षित भावनात्मक प्रतिक्रिया भी मिल सकती है, अपनी पिछली गलतियों से सीख लेना लाभ दे सकता है। आप विचार करें कि पिछली दफा जल्दी में क्या-क्या नुकसान हुआ था। खुद से कुछ सवाल करके भी नतीजों के बारे में एक बार जरूर सोंचे। खुद से ये सवाल जरूर करें कि आप जो भी कदम उठाते हैं, उससे आगे आपको क्या नुकसान हो सकता है।

किसी पर आरोप लगाने से बचें, खुद की नकारात्मक छवि न बनाएं

गलती किसी से भी हो सकती है। ये बिल्कुल कॉमन है। किसी भी तरह की गलतियों को हल करने या ठीक करने पर विचार करें, न कि आरोप लगाने में अपना समय बेकार करें। आरोप लगाने की आदत आपकी नकारात्मक छवि तैयार करता है।

मौकों का सही इस्तेमाल करें

परफेक्शन की चाहत रखना अच्छी बात है, लेकिन कभी-कभी नुकसान भी करवा जाती है। इसलिए परफेक्शन की चाहत में मौंकों को न गवाएं। इन आदतों से बचने के लिए आप अपने अपेक्षित नतीजों, कॉस्ट और टाइमलाइन पर फीडबैक ले सकते हैं। इसके बाद अपने साथी या बॉस के साथ मिलकर चेकपॉइंट्स एड कर सकते हैं।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *