

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में काम करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छा अवसर है। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने युवाओं के लिए लगभग 200 पदों पर भर्ती निकाली है। दरअसल सर्वोच्च न्यायालय ने ग्रप-B के जरिए ‘जूनियर कोर्ट असिस्टेंट’ (JCA) की 210 रिक्तियों को भरने के लिए नोटिफिकेशन निकाली है। इसके लिए योग्य आवेदक 18 जून से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथी 10 जुलाई है।
कितनी देनी होगी आवेदन फीस?
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट को ऑनलाइन आवेदन करने पर 500/- रुपए और एससी-एसटी को 250/- रुपए आवेदन शुल्क भरना पड़ेगा।
वेतन
इस भर्ती के तहत चयनित ‘जूनियर कोर्ट असिस्टेंट’ (JCA) को लेवल 06 के अनुसार बेसिक पे 35,400/- रू (4200 रुपए ग्रेड पे के साथ पे-बैंड-2 पे स्केल) एवं एचआरए सहित कुल 63,068 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा।
क्वालिफिकेशन और आयु सीमा
जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के लिए कैंडिडेट के पास मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री जरूरी है। साथ ही आवेदक के पास पास कंप्यूटर ऑपरेटिंग और इंग्लिश टाइपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 30 वर्ष उम्र के होने चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस
सिलेक्शन प्रोसेस चार चरणों में होगी। पहले स्टेज में रिटन टेस्ट देना होगा जिसमें 100 प्रश्न एमसीक्यू आधारित होंगे। ऑब्जेक्टिव टाइप के इस टेस्ट में निगेटिव मार्किंग रखी गई है।इसे पास कर लेने के बाद टाइपिंग टेस्ट फिर डिस्क्रिप्टिव टेस्ट और उसके बाद इंटरव्यू देना होगा। कैंडिडेट का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट से होगा।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन – Click here
ऑनलाइन आवेदन करें – Click here

