स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 665 पदों पर भर्ती कर रहा है। जिसके लिए भर्ती का नोटिफिकेशन (SBI SO Recruitment) पर जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 665 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों को स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर नियुक्ति होगी।
इंपॉर्टेंट डेट्स
आवेदन शुरू होने की तारीख- 31 अगस्त 2022
आवेदन की खत्म होने की तारीख- 20 सितंबर 2022
आयु सीमा (Age Limit)
मैनेजर, डेप्यूटी मैनेजर, कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव, रिलेशनशिप मैनेजर के लिए उम्र सीमा 35 साल रखी गई है।
रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड), सेंट्रल ऑपरेशन टीम सपोर्ट, डेवलपमेंट मैनेजर के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 साल तय है वहीं, एएम के लिए उम्र सीमा 32 साल है।
रिजनल हेड के पद के लिए उम्र सीमा अधिकतम 50 साल है और सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर के लिए 38 साल से कम उम्र के आवेदक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क (Application Fee)
जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी के लिए फीस 750 रुपये है।
आरक्षित वर्ग यानी कि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के लिए परीक्षा निशुल्क है।
वैकेंसी डिटेल्स
मैनेजर (बिजनेस प्रोसेस)- 01
सेंट्रल ऑपरेशन्स टीम-सपोर्ट- 02
प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर बिजनेस- 02
रिलेशनशिप मैनेजर- 335
इनवेस्टमेंट मैनेजर-52
सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर- 147
रिलेशनशिप मैनेजर टीम लीड- 37
रीजनल हेड- 12
कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव- 75
योग्यता (Qualification)
मैनेजर (बिजनेस प्रोसेस)- MBA/PGDM और पांच साल का एक्सपीरियंस।
सेंट्रल ऑपरेशन्स टीम-सपोर्ट- ग्रेजुएट और तीन साल का एक्सपीरियंस।
प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर बिजनेस- MBA/PGDM और पांच साल का एक्सपीरियंस।
रिलेशनशिप मैनेजर-ग्रेजुएट और तीन साल का एक्सपीरियंस।
इनवेस्टमेंट मैनेजर-ग्रेजुएट और NISM/CWM साथ में पांच साल का एक्सपीरियंस।
सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर-ग्रेजुएट और 6 साल का एक्सपीरियंस।
रिलेशनशिप मैनेजर टीम लीड- ग्रेजुएट और 8 साल का एक्सपीरियंस।
रीजनल हेड- ग्रेजुएट और 12 साल का एक्सपीरियंस।
कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव- ग्रेजुएट और ड्राइविंग लाइसेंस।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें – Click Here