उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 अगस्त 2022 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक आवेदक 12 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन अक्टूबर में होगा।
कुल पदों की संख्या : 1033 पद
योग्यता (Qualification)
कैंडिडेट्स का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करना अनिवार्य है। इसके अलावा उसे हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट के हिसाब से टाइपिंग आनी चाहिए।
आयु सीमा (Age Limit)
इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 40 साल तय है।
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर सिलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा, जिसका आयोजन अक्टूबर महीने के दूसरे हफ्ते में होगा। रिटन एग्जाम के बाद कैंडिडेट्स को टाइपिंग टेस्ट देना पड़ेगा।
सैलरी
इन पदों पर चुने गए उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल-04 के अनुसार 27,200-86,100 रुपये प्रति महीने और अन्य भत्तों का लाभ मिलेगा।
कैसे करें अप्लाई
स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट upenergy.in पर क्लिक करें।
स्टेप 2- होमपेज पर एसएससी ट्रांसलेटर भर्ती का डाउनलोड करें।
स्टेप 3- रजिस्ट्रेशन कर अप्लीकेशन फॉर्म को पूरा भरें।
स्टेप 4- अप्लीकेशन फीस का भुगतान करें और सबमिट के ऑप्शन को क्लिक करें।
स्टेप 5- अपने एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट रख लें।
ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें – Click Here