PM Internship Scheme: क्या है पीएम इंटर्नशिप योजना? कैसे लें इसका लाभ? 

PM Internship Scheme: केंद्र सरकार की युवाओं के लिए तैयार की गई ‘पीएम इंटर्नशिप योजना’ का पोर्टल  शुरु हो गया है। योजना के तहत युवाओं को बड़ी कंपनियों से इंटर्नशिप कराई जाएगी। आगे डिटेल से जानेंगे कि इसके लिए आवेदन कहां करना है और इंटर्नशिप के लिए कंपनियों को कैसे सिलेक्ट कर सकते हैं।

इंटर्नशिप पोर्टल पर करें अप्लाई

योजना (PM Internship Scheme)के तहत इंटर्नशिप चाहने वाले कैंडिडेट गवर्मेंट के पोर्टल पर अप्लाई कर सकते हैं। यह पोर्टल शुरु हो चुकी है। 12 अक्टूबर से एप्लिकेशन लेना शुरु हो जाएगा। पोर्टल पर कैंडिडेट को अपनी स्किल और  के इंट्रेस्ट के हिसाब से  जानकारी भरनी होगी। इसके बाद पोर्टल खुद ही आपका सीवी तैयार करेगा। भरी गई जानकारी के हिसाब से पोर्टल आपकी स्कील के मुताबिक कंपनी भी सुझाएगा।

कंपनी खुद सलेक्ट करेगी कैंडिडेट

सरकार के इस पोर्टल से छोटी बड़ी बहुत सी कंपनियां जुड़ी होंगी। पोर्टल में जानकारी भरने के बाद, कैंडिडेट के प्रोफाइल को देखकर कंपनियां खुद कैंडिडेट को सिलेक्ट करेंगी। सरकार ने इस योजना का ऐलान बजट 2024 में किया था। आने वाले 5 सालों में 1 करोड़ लोगों को इस योजना का फायदा मिलेगा।

कौन होगा एलिजिबल?

इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme) में अप्लाई करने के कुछ क्राइटेरिया तय किए गए हैं। जो इस तरह है-

  • कैंडिडेट कम से कम 10वीं पास होना चाहिए
  • कैंडिडेट की उम्र 21 साल से 24 साल की बीच हो
  • कैंडिडेट के परिवार से कोई सरकारी नौकरी में ना हो
  • परिवार में कोई इनकम टैक्स ना भरता हो
  • परिवार की सालाना इनकम 8 लाख से ज्यादा ना हो
  • कैंडिडेट किसी कोर्स को करते हुए इंटर्नशिप नहीं कर  सकते
  • नौकरीपेशा या IIT, IIM वाले इंटर्नशिप के लिए योग्य नहीं होंगे

हर महीने मिलेगा स्टाइपेंड

इस योजना में इंटर्नशिप करने वाले कैंडिडेट को हर महीने 5 हजार रुपए का स्टाइपेंट भी मिलेगा। जिसमें से 4,500 रुपए सरकार की तरफ से दिया जाएगा और 500 रुपए CSR फंड से ऐड होगा। एक साल के बाद सरकार की तरफ से स्टाइपेंड बढ़ाकर 6 हजार रुपए कर दिए जाएंगे।

जरूरी डॉक्यूमेंट

इंटर्नशिप (PM Internship Scheme)के लिए अप्लाई करने से पहले कैंडिडेट्स कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट तैयार रखें। इन दस्तावेजों में आधार कार्ड, एड्रेस प्रुफ, एजुकेशनल सर्टिफिकेट और पैन कार्ड शामिल हैं। इसके अलावा कैंडिडेट का ई-मेल एड्रेस और एक मोबाइल नंबर भी होना चाहिए।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *