GOVT. JOB: IIT जोधपुर नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों पर कर रहा है भर्ती, 153 पदों के लिए 17 अक्टूबर तक किया जाएगा आवेदन



IIT जोधपुर यानी कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने जोधपुर में अपने विभिन्न विभागों में नॉन-टीचिंग स्टाफ की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आईआईटी जोधपुर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन ऑफिशियल वेबसाइट पर देखी जा सकती है। संस्थान द्वारा 19 सितंबर को जारी भर्ती विज्ञापन (सं.IITJ/O(E-II)/2022-23/Non-Academic Staff/47) के अनुसार, जूनियर असिस्टेंट, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट सहित 153 पदों पर भर्ती होगी। इन सभी पदों के लिए नियमित आधार पर भर्ती की जा रही है।

जरूरी तारीखें

आवेदन शुरू होने की तारीख: 19 सितंबर 2022
आवेदन खत्म होने की आखिरी तारीख : 17 अक्टूबर 2022

योग्यता (Qualification)

जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट पदों के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय के साथ बीई/बीटेक या बीएससी डिग्री अनिवार्य है। हालांकि, सम्बन्धित ट्रेड में 3 वर्षीय डिप्लोमा किए उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र होंगे।

आयु सीमा (Age Limit)

उम्मीदवारों की उम्र 27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क (application fee)

उम्मीदवारों को 1000/500 रुपये (पदों के अनुसार अलग-अलग) का भुगतान ऑनलाइन माध्यम में करना होगा। आरक्षित वर्ग जैसे एससी, एसटी, दिव्यांग, भूतपूर्व कर्मचारी, आर्थिक रूप से कमजोर और सभी महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना है।

आवेदन प्रक्रिया (application process)

आइआइटी जोधपुर में नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट, iitj.ac.in पर भर्ती सेक्शन में उपलब्ध कराए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन आवेदन पेज पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें – Click Here
ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें – Click Here
Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *