

Hindustan Aeronautics Limited युवाओं की भर्ती कर रहा है। ये सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे रहे युवाओं के लिए काफी अच्छी खबर है। दरअसल हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) ने 120 पदों पर वैकेंसी निकाली है।
इन पदों के आवेदकों को 10वीं पास होना जरूरी है। आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स HAL की ऑफिशियल वेबसाइट hal-india.co.in पर जाकर 9 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। कैंडिडेट का सिलेक्शन मेरिट के बेसिस पर होगा।
Hindustan Aeronautics Limited में नौकरी के लिए योग्यता
कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 60% अंकों के साथ कक्षा 10वीं पास होना अनिवार्य है।
Hindustan Aeronautics Limited में नौकरी के लिए आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स की आयु सीमा 01-10-2022 को 15 से 18 साल के बीच मांगी गई है।
Hindustan Aeronautics Limited कैसे करेगा सिलेक्शन
120 पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर होना है। इसमें शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट की घोषणा की सितंबर महीने में की जाएगी। हालांकि जरुरत पड़ने पर रिटन टेस्ट या फिर इंटरव्यू के आधार पर कैंडिडेट को सिलेक्ट किया जा सकेगा।
Hindustan Aeronautics Limited में अप्लाई का तरीका
• कैंडिडेट सबसे पहले www.apprenticeshipindia.org पर खुद को रजिस्टर कर यूनिक नंबर लेना होगा।
• फिर HAL की वेबसाइट www.hal-india.co.in पर जाकर ‘करियर’ सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
• भर्ती से संबंधित लिंक के सामने क्लिक कर उसमें फिर गूगल फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें।
• मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
• कैंडिडेट सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आवेदन पत्र को डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
• अब अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालें।

