इंडियन कोस्ट गार्ड यानी ICG में 10वीं और 12वीं पास छात्रों के लिए नौकरी की वैकेंसी निकाली गई है। ICG ने सेलर और मैकेनिक जैसे पोस्ट के लिए भर्ती के आवेदन मांगे हैं। इसमें जनरल ड्यूटी और डोमेस्टिक ब्रांच कैटेगरी में 300 पदों को भरा जाएगा।
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 08 सितंबर से शुरू हो गई है। कैंडिडेट इस वैकेंसी के बारे में अधिक जानने के लिए ICG की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। इसके साथ ही http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10119_9_2223b.pdf लिंक पर जाकर भी आवेदन के इच्छुक व्यक्ति जानकारी ले सकते हैं। इस नौकरी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आवेदन की आखिरी तारीख 22 सितंबर है।
VACANCY DETAILS
कुल पद- 300
योग्यता- 10वीं और 12वीं (अलग-अलग पदों के लिए जानकारी वेबसाइट पर विजिट कर देखी जा सकती है)
आयु सीमा- 18 से 22 वर्ष के बीच होनी आवश्यक
सिलेक्शन प्रोसेस
नौकरी के लिए तीन स्टेज में सिलेक्शन प्रोसेस पूरा किया जाएगा।
प्रथम चरण परीक्षा- नवंबर 2022
द्वितिय चरण परीक्षा- जनवरी 2023
तृतीय चरण परीक्षा- अप्रैल-मई 2023
तीनों चरण की परीक्षा पास करने के बाद मेडिकल क्लियर करना होगा।
वेतन
अलग-अलग पदों के लिए 21 हजार से लेकर 29 हजार तक वेतन प्रति माह तय की गई है।