सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI – स्टेनोग्राफर) और हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
जिसमें ASI के 122 पदों और हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के 418 पदों समेत कुल 540 पदों पर भर्ती होने वाली है। इसके लिए 12वीं पास कैंडिडेट्स CISF की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.in पर जाकर 25 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
योग्यता (Qualification)
ASI(स्टेनोग्राफर) और हैड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा आवेदन की आखिरी तारीख तक प्रमाण-पत्र प्राप्त किया होना जरूरी है।
आयु सीमा (Age Limit)
कैंडिडेट्स की उम्र 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के हिसाब से छूट मिलेगी। वहीं पुरुष उम्मीदवारों की हाईट 165 सेमी और महिला उम्मीदवारों की हाईट 155 सेमी मांगी गई है।
सिलेक्शन प्रोसेस (Selection Process)
शारीरिक मानक परीक्षा (PST)
डॉक्यूमेंटेशन
ओएमआर / सीबीटी में लिखित परीक्षा
स्किल टेस्ट (आशुलिपिक के लिए श्रुतलेख और प्रतिलेखन और हेड कांस्टेबल के लिए टाइपिंग टेस्ट)
मेडिकल टेस्ट
वेतन (Salary)
असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर- 29,200 से 92,300 रुपये प्रति माह।
हेड कॉन्स्टेबल- 25,500 से 81,100 रुपये प्रति माह।
आवेदन शुल्क (Application fee)
आवेदन के दौरान कैंडिडेट्स को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना पड़ेगा। हालांकि, आरक्षित वर्गों जैसे – एससी, एसटी, आदि के उम्मीदवारों और सभी महिला कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी जा रही है।
आवेदन कैसे करें
CISF की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.in पर क्लिक करें।
लॉग इन पेज पर जाकर क्लिक करें।
“नया रजिस्ट्रेशन” बटन को क्लिक करें।
अब सभी जानकारी दर्ज करें।
‘फाइनल सबमिट’ बटन को क्लिक करें।