CRPF JOB: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सेना अच्छा मौका दे रही है। दरअसल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने खेल कोटा के तहत ग्रुप सी में हेड कॉन्स्टेबल के 322 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। इनमें से 257 पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 65 महिलाओं के लिए पद रखा गया है। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उमीदवार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
योग्यता (Qualification)
भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को 12 वीं पास होना आवश्यक है। इसके अलावा वैकेंसी से जुड़े खेल में व्यक्तिगत या टीम स्तर पर राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में पदक प्राप्त किया होना भी अनिवार्य है।
आयु सीमा (Age Limit)
पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष रखी गई है।
आवेदन शुल्क (Application Fee)
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क के साथ आवेदन करना होगा। जबकि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और महिला वर्ग के उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क में छूट दी जा रही है।
वेतन
चयन के बाद 25 हजार 500 – 81100 रुपय तक सैलरी मिलेगी।
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को फॉर्म को पूरी तरह से भरना होगा और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की कॉपी व 100 रुपये के डिमांड ड्राफ्ट/पोस्टल ऑर्डर के साथ अपने क्षेत्र से सम्बन्धित सीआरपीएफ खेल भर्ती केंद्र के एड्रेस पर जमा करना होगा।
उम्मीदवारों को अपने आवेदन विज्ञापन प्रकाशन की तारीख से 45 दिनों के भीतर जमा करना होगा।