
HIGHLIGHTS
- झारखंड की सरकार पेट्रोल पर गरीबों को दे रही है सब्सिडी।
- बाइक और स्कूटर चलाने वालों को 25 रुपए सस्ता मिलेगा पेट्रोल।
- जिनके पास राशन कार्ड केवल उन्हें ही मलेगा लाभ।
- डीबीटी यानी कि Direct Benefit Transfer से मिलेगा फायदा।
आज हर इंसान के पास व्हीकल आम बात हो गई है। गरीब-अमीर सभी जरूरत के हिसाब से गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बढ़ते पेट्रोल की कीमतों से हर कोई परेशान है चाहे वह मध्यम वर्गीय हो या उच्च वर्गीय। पेट्रोल डीजल के बढ़े दामों से गरीब वर्ग को राहत दिलाने के लिए झारखंड सरकार ने एक अच्छी पहल की है। दरअसल झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने यह घोषणा की है कि राज्य के ऐसे लोग जो दुपहिया वाहन का उपयोग करते हैं, उन्हें पेट्रोल के दामों में 25 रुपए की छूट मिलेगी।
किसे मिलेगी पेट्रोल पर सब्सिडी?
राज्य सरकार यह लाभ उन लोगों को देगी जो दुपहिया वाहन चलाते हैं यानी कि कार चलाने वालों को इस लाभ का हकदार नहीं माना गया है। पेट्रोल पर मिलने वाली सब्सिडी डीबीटी के जरिए दी जाएगी। मतलब यह कि पेट्रोल भरवाते समय तो पेट्रोल की पूरी कीमत आपको चुकानी पड़ेगी लेकिन बाद में सब्सिडी के पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे। इसकी पात्रता के लिए भी कुछ मानदंड तय किए गए हैं-
- केवल दुपहिया वाहन चलाने वालों को ही मिलेगा लाभ।
- हितग्राहक के पास राशन कार्ड होना जरूरी है।
- 25 रुपए प्रति लीटर सस्ता मिलेगा पेट्रोल।
- हर महीने अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल पर ही मिलेगी सब्सिडी।
- 26 जनवरी 2022 से मिलेगा यह लाभ।
आंकड़ों की तरफ जाएं तो झारखंड के करीब 59 लाख लोगों को इसका फायदा मिलेगा। सरकार इस छूट की भरपाई खनन इलाकों में भारी वाहनों पर टोल टैक्स बढ़ाकर करेगी। सरकार की इस घोषणा से निश्चित ही गरीब वर्ग के लोगों को काफी फायदा मिलेगा।