SBI और HDFC ने FD पर बढ़ाई ब्याज दर, ग्राहकों को मिलेगा फायदा!

HIGHLIGHTS:

  • SBI और HDFC ने बढ़ाई FD पर ब्याज दर
  • एक साल की एफडी पर एसबीआई देगा 5.10 फीसदी ब्याज
  • एक साल की एफडी पर एचडीएफसी देगा 5.00 फीसदी ब्याज

इन्वेस्टमेंट के लिए फिक्स डिपॉजिट का ऑप्शन चुनने वाले SBI और HDFC के ग्राहकों के लिए गुड न्यूज है। दरअसल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और एचडीएफसी (HDFC) फिक्स डिपॉजिट (FD) पर अपनी ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। दरअसल SBI ने अपनी ब्याज दरों में बदलाव करते हुए 2 साल से ऊपर की अवधि के लिए FD दरों में बढ़ोतरी की है। SBI की वेबसाइट के मुताबिक, संशोधित ब्याज दरें 15 फरवरी से लागू की गई हैं। वहीं अब HDFC बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की FD पर ब्याज दरों में 5-10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की मंजूरी दी है। यह नई दरें 14 फरवरी से लागू है।

SBI ने पहले भी किया था ब्याज दरों में बदलाव
पिछले महीने ही एसबीआई (SBI) ने 1 साल की FD पर ब्याज की दर को 5 से बढ़ाकर 5.10% किया था। इसके अलावा सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज की दर को 5.50 से बढ़कर 5.60% की गई है। ये नई ब्याज दर 15 जनवरी से लागू हुई थीं।


क्या होती है फिक्स डिपॉजिट इनवेस्टमेंट?
एफडी को सावधि जमा भी कहते हैं। यह सबसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक होता है, जिसके माध्यम से इन्वेस्ट करने वाले को नियमित बचत खाते की तुलना में अपेक्षाकृत ज्यादा ब्याज मिलता है। एफडी निवेश करनें का एक सुरक्षित साधन है, जिसकी सुविधा डाकघर, बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) अपने ग्राहकों को देती है। एफडी के जरिए लोग एक निश्चित समय के लिए एक पूर्व निर्धारित ब्याज दर पर एक निश्चित राशि का निवेश करते हैं।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *