RAKESH GANGWAL INDIGO: IIT KANPUR को पूर्व छात्र ने दिए 100 करोड़ रुपए, आईआईटीयन से मशहूर उद्यमी बनने का दिलचस्प सफर!


HIGHLIGHTS:

• RAKESH GANGWAL ने कानपुर आईआईटी को दान किए 100 करोड़ रुपए
• पूर्व आईआईटीयन हैं RAKESH GANGWAL
• दान के पैसों से आईआईटी कानपुर में बनेगा school of medical research and technology

RAKESH GANGWAL: भारतीय संस्कृति में गुरू दक्षिणा की परंपरा सदियों प्राचीन है। और यह परंपरा आज भी चली आ रही है। जिसका सबसे बड़ा उदाहरण हाल ही में भारतीय-अमेरिकी उद्यमी (Businessman) RAKESH GANGWAL ने पेश किया है। आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र रह चुके RAKESH GANGWAL ने संस्थान को 100 करोड़ रुपए दान के रूप में दिए हैं। जिसके लिए आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) की तरफ से कहा गया है कि यह अब तक सबसे बड़ा व्यक्तिगत दान है। जिसका उपयोग आईआईटी कैंपस में बनने वाले स्कूल ऑफ मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (school of medical research and technology) के निर्माण में किया जाएगा।

RAKESH GANGWAL कौन हैं?

RAKESH GANGWAL आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र तो हैं ही साथ ही वे एक मशहूर भारतीय-अमेरिकी उद्यमी हैं। उनकी पहचान किफायती उड़ान सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी इंडिगो एयरलाइंस के को-फाउंडर के तौर पर है।

RAKESH GANGWAL की शिक्षा

राकेश गंगवाल का जन्म वर्ष 1953 में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा डॉन बॉस्को (पार्क सर्कस) स्कूल, कोलकाता से पूरी की है। बाद में उन्होंने 1975 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने अमेरिका के प्रसिद्ध पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल अपनी एमबीए पूरी की।


एयरलाइंस के क्षेत्र में सफर

सितंबर 1980 में आईआईटियन गंगवाल ने एयरलाइंस इंडस्ट्री के क्षेत्र में अपना सफर शुरू किया। वे तब बूज एलन और हैमिल्टन इंक के साथ एक सहयोगी थे। बाद में वे यूनाइटेड एयरलाइंस में शामिल हो गए, जहां उन्होंने मैनेजर, स्ट्रेटेजिक प्लानर के रूप में अपनी सेवाएं दी। गंगवाल यूनाइटेड एयरलाइंस के सीईओ भी बने। साल 1998 से 2001 में यूएस एयरवेज ग्रुप में सेवाएं दीं।, गंगवाल ने 2003 से 2007 तक वर्ल्डस्पैन टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी 
अधिकारी का पद भी संभाला था।

2006 राकेश गंगवाल ने अपने एक अरबपति कारोबारी मित्र राहुल भाटिया के साथ मिलकर एक विमान के साथ इंडिगो एयरलाइंस की स्थापना की।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *