HIGHLIGHTS:
• धोखाधड़ी को रोकने पीएनबी ने जारी किया नया नियम
• पॉजिटिव पे सिस्टम से हो सकेगी सेफ बैंकिंग
• पीएनबी 4 अप्रैल से लागू कर रहा है Positive pay System
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने धोखाधड़ी जैसे मामलों में कमी लाने के लिए PPS यानी कि पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive pay System) लागू किया है। पीएनबी ने यह जारी किया है कि 4 अप्रैल 2022 से पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive pay System) लागू होगा। पीएनबी (PNB) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल से चेक भुगतान के लिए वेरिफिकेशन जरूरी हो जाएगा । यह बदलाव चेक पेमेंट को सेफ बनाने और बैंक फ्रॉड को रोकने के लिए किया गया है।
10 लाख और ज्यादा के चेक पर लागू होगा PPS सिस्टम
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की तरफ से कहा गया है कि 4 अप्रैल 2022 से पॉजिटिव पे सिस्टम प्रणाली अनिवार्य होगी। अगर ग्राहक बैंक ब्रांच या डिजिटल चैनल के जरिए ₹10 लाख और उससे ऊपर का चेक जारी करते हैं तो पॉजिटिव पे सिस्टम कंफर्मेशन अनिवार्य है। ग्राहकों को अकाउंट नंबर, चेक नंबर, चेक अल्फा, चेक डेट, चेक अमाउंट और लाभार्थी का नाम देना ही पड़ेगा।
पॉजिटिव पे सिस्टम
पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive pay System) के तहत चेक जारी करने वाले को उस चेक से संबंधित कुछ जानकारी इलेक्ट्रॉनिक तरीके से भुगतान करने वाले बैंक को देनी पड़ेगी। यह जानकारी SMS, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या ATM के जरिए दी जा सकेगी।
इसमें चेक जारी करने वाले को चेक की डेट, भुगतान प्राप्त करने वाले का नाम, भुगतान की जाने वाली राशि, चेक नंबर जैसी जानकारी भुगतान करने वाले बैंक को देनी होगी।
चेक से जुड़ी जानकारी देना क्यों जरुरी?
आरबीआई (RBI) के अनुसार, चेक पर मौजूद जानकारी और चेक जारी करने वाले की ओर से दी गई जानकारी का चेक ट्रंकेशन सिस्टम (CTS) में मिलान होगा। अगर चेक और ग्राहक की तरफ से उपलब्ध कराई गई जानकारी में कोई अंतर होता है तो CTS चेक को भुगतान करने वाले बैंक को लौटा देगा। इसके बाद भुगतान करने वाला बैंक इससे जुड़ी निवारण उपाय अपनाएगा।