GOOD NEWS: मार्च में लोगों को मिली है सबसे ज्यादा नौकरी, घटी है बेरोजगारी दर, देखें नौकरी देने के मामले में कौन से राज्य हैं सबसे आगे!



HIGHLIGHTS:

• सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी की रिपोर्ट जारी
• मार्च 2022 में देश में घटी है बेरोजगारी दर
• छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा रोजगार

हाल ही में जारी सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी (CMIE) की रिपोर्ट ने भारत के लिए एक राहत की खबर दी है। दरअसल इस रिपोर्ट में यह कहा गया है कि, भारतीय अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे सामान्य स्थिति की ओर लौट रही है। CMIE के मंथली आंकड़ों के अनुसार, देश में बेरोजगारी की दर फरवरी में 8.10 फीसदी थी, जो मार्च में घटकर 7.6 प्रतिशत रह गई। यानी कि भारत में इस महीने ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है। 2 अप्रैल तक यह अनुपात और घटकर 7.5 फीसदी रह गया। रिपोर्ट के मुताबिक शहरी बेरोजगारी की दर 8.5 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह 7.1 फीसदी तक रही।

इन पांच राज्यों में सबसे कम रही बेरोजगारी दर

CMIE के अनुसार मार्च में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर अब तक के सबसे कम स्तर 0.60% पर पहुंच गई। भारत में यह सबसे कम बेरोजगारी दर है। इन पांच राज्यों में सबसे कम है बेरोजगारी दर-
• छत्तीसगढ़ – 0.6 %
• मध्यप्रदेश – 1.4 %
• गुजरात – 1.8 %
• कर्नाटक- – 1.8 %
• मेघालय- 1.8 %

इकोनॉमी की हेल्थ के लिए जरूरी है बेरोजगारी दर को मापना

CMIE के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था के हेल्थ को बेरोजगारी दर सही तरह से बताती है, क्योंकि यह देश की कुल जनसंख्या में कितने बेरोजगार हैं, इसकी जानकारी देती है। थिंक टैंक यह उम्मीद कर रहा है कि भारत में रबी फसल की बुआई की शुरुआत में और तेजी देखने को मिलेगी। इसका सीधा मतलब यह है कि, चालू वित्त वर्ष में एग्री सेक्टर दोबारा शानदार प्रदर्शन करेगा। इससे प्रवासी मजदूर खेतों की तरफ वापस लौटेंगे।

कैसे तय की जाती है बेरोजगारी दर?

CMIE के द्वारा हर महीने 15 से अधिक उम्र के लोगों के घर-घर जाकर सर्वे किया जाता है। और उनसे रोजगार की स्थिति की जानकारी ली जाती है। इसके बाद जो भी परिणाम मिलते हैं उनसे रिपोर्ट तैयार की जाती है।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *