

HIGHLIGHTS:
- 5G सुविधा के साथ भारत को मिलेगी हाई स्पीड इंटरनेट!
- भारत में 5G इंटरनेट की शुरूआत।
- नए साल में भारत के 13 शहरों को मिलेगी 5G सुविधा।
- 10 गुना ज्यादा स्पीड से चलेगी इंटरनेट।
- भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया करेंगे भारत में 5G की शुरूआत।
5G की सुविधा भारत के इंटरनेट क्रांति को तेज गति देगा। यानी कि अब इंटरनेट 10 गुना ज्यादा तेजी से काम करेगा। वाट्सएप पर रूक-रूक कर बात नहीं होगी और 20 सेकंड में HD मूवी डाउनलोड हो सकेगी। 28 दिसंबर को भारत के 13 शहरों में 5G सुविधा शुरू होने की घोषणा की गई है।
शुरूआती चरण में किन 5 शहरों को मिलेगी 5G सुविधा?
5G की शुरूआत भारत के 13 बड़े शहरों से होगी। जिनमें चंडीगढ़, गुरुग्राम, दिल्ली लखनऊ, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, बैंगलुरू, मुंबई, पुणे, गांधीनगर, जामनगर और अहमदाबाद शामिल हैं। देश के बाकी हिस्सों में भी इसके शुरूआत की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।
कौन सी कंपनी शुरू कर रही है 5G सुविधा?
5G इंटरनेट की सेवा शुरू करने की जिम्मेदारी देश के 3 दिग्गज कंपनियों की है। जिनमें भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया शामिल हैं। तीनों कंपनियां मोबाइल एसेसरीज बनाने वाली कंपनी इरिक्सन और नोकिया के साथ मिलकर काम शुरू करेंगी।
क्या है 5G इंटरनेट सुविधा?
5G यानी कि इंटरनेट नेटवर्क की 5वीं जनरेशन। यह एक वायरलेस ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा है जो कि फ्रिक्वेंसी के जरिए हाई स्पीड इंटरनेट सेवा देती है। इसमें तीन तरह की तरंग बैंड होते हैं।
Low Frequency Band- यह एरिया कवरेज में सबसे बेहतर होता है, इंटरनेट स्पीड 100 एमबीपीएस, इंटरनेट स्पीड कम ।
Mid Frequency Band- यह इंटरनेट स्पीड लो बैंड से ज्यादा 5 जीबीपीएस, एरिया कवरेज लो फ्रीक्वेंसी बैंड से कम और सिग्नल के मामले में अच्छा होता है।
High Frequency Band- इसकी इंटरनेट स्पीड सबसे ज्यादा 20 जीबीपीएस होता है, एरिया कवर सबसे कम और सिग्नल के मामले में भी अच्छा होता है।
5G से क्या फायदा मिलेगा?
5G इंटरनेट सेवा की शुरूआत भारत में एक सकारात्मक बदलाव लाएगा। इससे शिक्षा, मनोरंजन और संचार के क्षेत्र में काफी सुधार होंगे। 5G के क्षेत्र में काम कर रही कंपनी एरिक्सन का मानना है कि आने वाले 5 साल में भारत में 5G इंटरनेट के उपयोगकर्ताओं की संख्या 50 करोड़ हो जाएगी।
- तेज होगी इंटरनेट की स्पीड।
- वीडियो गेमिंग के क्षेत्र में एडवांस होगा भारत।
- डाउनलोडिंग में समय कम लगेगा।
- 5G सेवा से कृषि के क्षेत्र में बड़े बदलाव होंगे।
- मेट्रो और ड्राइवर लेस गाड़ियों को ऑपरेट करना आसान होगा।
- वर्चुअल रिएलटी और फैक्ट्री में रोबोट का उपयोग आसानी से किया जा सकेगा।
- 5G से internet of things की मदद कंप्यूटर सिस्टम को कनेक्ट किया जा सकेगा।
केंद्र सरकार का कहना है कि मार्च-अप्रैल 2022 तक 5G इंटरनेट स्पैक्ट्रम के लिए बोली शुरू हो जाएगी। 5G शुरू करने के लिए टेस्ट और ट्रायल की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। भारत तेजी से दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच अपनी पकड़ बना रही है। ऐसे में 5G सुविधा के शुरू होने से भारत को विकास की गति को तेजी मिलेगी।