Highlights:
- रायपुर के युवा तैयार कर रहे हैं ई-बाइक।
- एक बार की चार्जिंग में मिलेगी 120 किमी की माइलेज।
- पुरानी गाड़ी को भी ई-बाइक में बदला जा सकेगा।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जल्द ही ई-बाइक्स मिलने लगेंगे। इसके लिए ई-बाइक्स का बाजार तैयार हो चुका है। रायपुर के कुछ युवा ई-बाइक्स का स्टार्टअप तैयार करने की दिशा में काम कर रहे हैं। दरअसल रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में चल रही प्रदर्शनी में जिन स्टार्टअप को मौका दिया गया है, उनमें ई-बाइक्स भी शामिल है। रायपुर के अर्पित चौहान और मूलचंद दुबे अपनी ई-बाइक के प्रोटोटाइप और मॉडीफाइड ई-बाइक को लेकर स्टार्टअप प्रदर्शनी में शामिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक बाइक पर वे पिछले आठ सालों से लगातार काम कर रहे हैं। उनके मॉडल पर गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी और CG-Inc मदद कर रही है। फिलहाल इनकी टीम पुरानी पेट्रोल बाइक को मोडिफाइड कर ई-बाइक बना रही है। जिसमें इलेक्ट्रिक किट लगाई जा रही है।
क्या है इस ई-बाइक की खासियत?
प्रदर्शनी में शामिल इस ई-बाइक के हर पार्ट को रायपुर में ही तैयार किया गया है। इस बाइक से पेट्रोल-डीजल के खर्चे को एकदम से कम किया जा सकेगा। इसकी खासियत यह है कि यह ई-बाइक एक बार चार्ज हो जाने पर 120 किमी तक चलेगी। बाइक की रफ्तार अधिकतम 80 किमी की है। गियरलेस इस बाइक की माइलेज 120 किलोमीटर है। यानी एक बार चार्ज होने पर इसे 120 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा। बाइक को चार्ज करने में करीब तीन घंटे लगेंगे और बैटरी पर तीन साल की वारंटी है। बैटरी की लाइफ 5 से 6 साल तक की बताई जा रही है।
बाइक तैयार करने वाले युवा अर्पित चौहान का कहना है कि उनकी टीम पूरी तरह मेक इन छत्तीसगढ़ ई-बाइक तैयार कर रही है। यह बाइक अप्रैल 2022 तक बाजार में उतरने के लिए तैयार है। यह एक हाइब्रिड बाइक होगी। जिसकी लगभग कीमत 95 हजार रुपए के करीब होगी। उन्होंने यह भी बताया कि अगर ग्राहक खुद पुरानी बाइक देंगे तो उसे ई-बाइक बनाने में लगभग 50 हजार रुपए का खर्च आएगा।