एयर इंडिया की सवारी अब होगी और आसान, न ही देर होने का डर और न ही कैसिल होने का टेंशन!

Highlights:

  • एयर इंडिया से होगी यात्रियों की यात्रा आसानॉ
  • एयर इंडिया एयरलाइन्स के बीच को-ऑपरेशन का काम शुरू
  • फिलहाल डोमेस्टिक पैसेंजर को ही मिलेगी सुविधा

टाटा संस के हाथों में एयरइंडिया की बागडोर आते ही एयरलाइंस सर्विस में कई तरह की सुविधाएं नजर आने लगी हैं। दरअसल भारत में टाटा संस के पास एयरलाइन विस्तारा, एयरएशिया इंडिया हैं। टाटा ग्रुप ने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए इन एयरलाइन्स के बीच को-ऑपरेशन का काम शुरू कर दिया है। यानी कि अब यात्रियों को पहले से ज्यादा आरामदायक सुविधाएं मिलेंगी।

आपस में सर्विस शेयर करेंगी एयरलाइंस

एयरइंडिया और एयरएशिया इंडिया ने आपस में ‘इंटरलाइन कंसिडरेशन ऑन इरेगुलर ऑपरेशंस’ पर साइन किया है। अब ये कंपनियां आपस में इस तरह से समझौता करेगी कि यात्री न ही लेट होंगे और न ही उनकी यात्रा कैंसिल होगी। इसे ऐसे समझ सकते हैं कि जैसे- एयरलाइन विस्तारा किसी वजह से कैंसिल होती है तो यात्रियों को एयरएशिया इंडिया से यात्रा की सुविधा दी जाएगी। फिलहाल यह सुविधा इन कंपनियों के डोमेस्टिक पैसेंजर को ही मिलेगी।

त्रियों को मिलेगा फायदा 

टाटा ग्रुप की इस पहल से दोनों ही एयरलाइंस के यात्रियों को फायदा मिलेगा। और इस कोऑर्डिनेशन से यात्रियों की टिकट भी कैंसिल नहीं होगी साथ ही उन्हें यात्राओं के दौरान देर होने जैसी परेशानियों से रुबरू भी नहीं होना पड़ेगा। इस सुविधा के अंतर्गत दूसरी मौजूद फ्लाइट की सीट उपलब्ध है कि नहीं यह भी देखा जाएगा। इसके लिए एयरपोर्ट मैनेजर को आखिरी फैसला लेने का अधिकार होगा।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *