Entrepreneurship की तरफ बढ़ रहे हैं युवा, जानें क्या हो सकते हैं सफल उद्यमी बनने के गुण!


तेजी से ग्रो करते भारतीय इकोनॉमी के व्हील्स हैं आज की युवा पीढ़ी जो, जिनके उद्यमी बनने के साहस और रचनात्मक नजरिए ने भारत की अलग पहचान स्थापित की है। यही वजह है कि आजकल ज्यादातर महिलाएं और पुरुष अपने व्यवसाय की सोच रखते हैं। फिर चाहे वो बड़ा हो या छोटा। यही युवा शक्ति भारत की अर्थव्यवस्था को नए उत्पाद और सेवाएं देते हैं। इन्हें एक धड़कते इकोनॉमिक इकोसिस्टम की सकारात्मक लाइफलाइन कहें तो गलत नहीं होगा।

लेकिन जब कोई उद्यमी बनने का फैसला करता है, तो उसे पहले 5 फंडामेंटल की फीचर्स को जरूर जान लेना चाहिए। जिसके बाद ही वे आगे बढ़ें तो उन्हें सफलता हासिल हो सकती है।

खुद की शक्ति को पहचानें

अपनी काबिलियत के बारे में जानें। खुद को कभी भी कम नहीं आंके। आप ये सोचकर चलें कि अपनी यात्रा में आप बिल्कुल अकेले होंगे। विचार के चरण से लेकर सफलता के पहले अनुभव तक, पूरा संघर्ष आपका होगा, और केवल आप ही उसका हल भी खोजेंगे। आप अपने आप को गहन व्यक्तिगत संघर्ष के क्षणों के लिए तैयार करके रखें। आप मजबूत होंगे तब भी आप इससे बाहर आ सकेंगे।

विचारों से काम नहीं बनेगा उन्हें एक्जीक्यूट करें

कई बार हम बहुत कुछ सोचतें हैं, पर उन्हें अमल करने के मामले में या तो आलस करते हैं या फिर हिम्मत नहीं कर पाते हैं। आगे बढ़ने के मौके तभी मिलेंगे जब आप अपने विचारों को किसी बंधन में नहीं रखेंगे। बल्कि आपके पास जो विचार आ रहे हैं उन्हें अमल करेंगे। हमेशा अपने निष्पादन अनुशासन (implementation discipline) से खुद का आकलन करें, न कि केवल सिर्फ ‘विचार-समृद्धि’ से काम नहीं बनेगा।

प्रतिभा को पहचानें और टीम का निर्माण करें

हर व्यक्ति में महान उद्यमी बनने की क्षमता हो सकती है। अगर आपके आस-पास ऐसे मेहनती लोग हैं तो उन्हें एक कड़ी में जोड़ते जाएं। ऐसा नहीं हो सकता है कि आप हर काम को अकेले कर सकते हैं। आप अच्छे काम को बेहतरीन तरीके से कर सकते हैं अगर आपके पास एक अच्छी टीम है।

चुनौतियों के लिए रहें तैयार

अप्रत्याशित की अपेक्षा हमेशा करें (Expected the unexpected) एक उद्यमी के रूप में, आपको आने वाली ताकतों को देखने की क्षमता विकसित करने की जरूरत पड़ सकती है। कभी उम्मीद से ज्यादा मिल सकता है तो कभी उम्मीद के जीरो भी। लेकिन अगर आप चुनौतियों के लिए तैयार रहेंगे तो आप ज्यादा मजबूती से सिचुएशन को डील कर सकेंगे। इस बात का ध्यान रहे कि आपका दिमाग हर समय सतर्क रहे बदलाव और विकास के लिए तैयार रहना आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *