World’s largest office building in Gujarat: भारतीय आर्किटेक्ट्चर का शानदार नमूना है ये बिल्डिंग, जानें खासियत!



largest office building: भारत के लिए गर्व का क्षण है। भारत ने दुनिया को एक बार फिर हैरान किया है गुजरात के सूरत में दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग बनाकर। इससे पहले अमेरिका के पेंटागन में दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग थी।

आर्थिक सृदृढ़ता का प्रतीक

दुनिया की इस सबसे बड़ी बिल्डिंग को हीरे के व्यापार का केंद्र गुजरात के सूरत में बनाया गया है। इस बिल्डिंग को भी हीरे के व्यापार केंद्र के रूप में उपयोग किया जाएगा। बता दें कि इस बिल्डिंग को पूरा बनने में चार साल का समय लग गया। इस बिल्डिंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई है। गुजरात के सूरत में सूरत डायमंड बोर्स के विश्व के सबसे बड़े कार्यालय भवन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि- “सूरत डायमंड बोर्स सूरत के हीरा उद्योग की गतिशीलता और विकास का सूचक है। ये भारत की उद्यमशीलता की भावना को भी प्रमाणित करता है। यह व्यापार, नवाचार और सहयोग के केंद्र के रूप में स्थापित होगा। इस बिल्डिंग से हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसरों आएंगे।”

सूरत डायमंड बोर्स नाम

दुनिया की इस सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग को सूरत डायमंड बोर्स के नाम से जाना जाएगा। दुनिया के जेम कैपिटल के रूप में प्रसिद्ध सूरत की इस इमारत को ‘वन स्‍टॉप डेस्टिनेशन’ के रूप में देखा जा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार बिल्डिंग को 7.1 मिलियन वर्ग फुट के क्षेत्र में बनाया गया है जिसमें से कुल 7.1 मिलियन वर्ग फुट फर्श की जगह है। इसमें एक मनोरंजन क्षेत्र और पार्किंग एरिया भी शामिल है। कुल 15 मंजिला में बनी यह इमारत आकर्षण का केंद्र है। बिल्डिंग में 9 आयताकार स्ट्रक्चर हैं, जो सेंट्रल स्पाइन के जरिए आपस में जुड़े हुए हैं।

वन स्‍टॉप डेस्टिनेशन

इस बिल्डिंग में कस्टम कार्यालय, बैंकिंग सुविधाओं, नीलामी हाउस सेफ डिपॉजिट वॉल्ट के लिए प्रस्तावित संबद्ध सुविधाओं के साथ सभी के लिए कॉन्फ्रेंस हॉल, बैंक्वेट व रेस्टोरेंट, रसोई और कैफेटेरिया जैसी सुविधाएं मौजूद है। इसके साथ ही हीरे के व्यापार से जुड़े पॉलिशर्स, कटर्स और व्यापारी सभी के लिए सुविधाएं इस बिल्डिंग में है। इसे वन स्‍टॉप डेस्टिनेशन के रूप में तैयार किया गया है। इस बिल्डिंग की कीमत लगभग 3000 करोड़ रुपये बताई जा रही है। भारत की ये बिल्डिंग जहां एक ओर भारतीयों की समृद्धि का प्रतीक होगी वहीं भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती को भी दर्शाएगी।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *