See Positive

HIGHLIGHTS:

• RBI ग्राहकों को दे रही है नई सुविधा
• सभी ATM पर होगा कार्डलेस विड्रॉल
RBI वित्तीयल लेनदेने के लिए जल्द ही एक नई सुविधा लॉच करने वाला है। जिसके तहत देश में सभी एटीएम पर कार्डलेस विड्रॉल की सुविधा मिलने लगेगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) इस सुविधा पर को जल्द ही लाने की तैयारी कर रहा है। सभी बैंकों और सभी एटीएम नेटवर्क में कार्ड-लेस कैश विड्रॉल की सुविधा के लिए कस्टमर ऑथोराइजेशन यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए किया जाएगा। जबकि ऐसे ट्रांजैक्शन का सेटलमेंट ATM नेटवर्क के माध्यम से होगा।

धोखाधड़ी रोकने में मदद मिलेगी- RBI

इस सुविधा को लेकर RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, कि- वर्तमान में बिना डेबिट कार्ड के ATM से पैसा निकालने की सुविधा कुछ ही बैंकों के पास है। लेकिन अब यूपीआई का उपयोग करते हुए सभी बैंकों और ATM नेटवर्क पर कार्ड-रहित नकद विड्रॉल की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया गया है। इससे यूजर्स की आसानी बढ़ने के साथ कार्ड स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग जैसी धोखाधड़ी को रोकने में भी मदद मिलेगी।

फिलहाल कम है कार्ड-लेस विड्रॉल की सुविधा

फिलहाल कार्ड-लेस विड्रॉल की सुविधा कुछ बैंकों के पास ही है। जिसमें SBI, ICICI, एक्सिस और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे बैंक शामिल है। फिलहाल कार्डलेस विड्रॉल के लिए मोबाइल बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल होता है। इस सुविधा में 10,000 से 20,000 की ट्रांजैक्शन लिमिट है। कुछ बैंक वर्तमान में अपने ग्राहकों से इस सुविधा के लिए एडिशनल ट्रांजैक्शन फीस भी देते हैं।

RBI की इस घोषणा के बाद, अपने कार्डधारकों को सेवा प्रदान करने के लिए और बैंकों के इस सुविधा से जुड़ने की उम्मीद है। ये भी उम्मीद है कि रेगुलेटर जल्द ही NPCI, ATM नेटवर्क और बैंकों को सर्विस के ऑपरेशन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करेगा।
META- RBI वित्तीयल लेनदेने के लिए जल्द ही एक नई सुविधा लॉच करने वाला है। जिसके तहत देश में सभी एटीएम पर कार्डलेस विड्रॉल की सुविधा मिलने लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close Menu