

इंश्योरेंस आपको सुरक्षा का कवर देती है। तो अब आप आपके ड्राइविंग बिहेवियर के बेसिस पर मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी ले सकते हैं। भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के द्वारा जनरल इंश्योरेंस कंपनियों को ‘पे ऐज यू ड्राइव’ और ‘पे हाउ यू ड्राइव’ जैसे टेलीमैटिक्स-बेस्ड मोटर इंश्योरेंस कवर को लॉन्च करने की हामी भर दी है। अब बीमाधारक अपनी गाड़ी को कितना और कैसे चलाते हैं, इसके साथ ही अगर आपके पास एक से ज्यादा गाड़ियां हैं तो आप उनका उसी तरह फ्लोटर मोटर इंश्योरेंस भी ले सकेंगे, जैसे अभी हेल्थ इंश्योरेंस में लेते हैं। फ्लोटर पॉलिसी में एक से अधिक गाड़ियों को रखने वाले कस्टमर को अलग-अलग वाहन के लिए अलग-अलग पॉलिसी लेने की जरूरत नहीं होगी। इसका प्रीमियम एक कस्टमरी पॉलिसी की तुलना में थोड़ा ज्यादा होगा, हालांकि यह कई पॉलिसियों को खरीदने की तुलना में बहुत ही सस्ता है।
IRDAI ने जनरल इंश्योरेंस कंपनियों को 3 नए एड-ऑन जोड़ने की परमिशन दी है। इन एड-ऑन में, पे एज यू ड्राइव, पे हाऊ यू ड्राइव और फ्लोटर पॉलिसी शामिल हैं। फ्लोटर पॉलिसी एक से ज्यादा टू व्हीलर और कार के एक ही मालिक के लिए लागू होगी।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि ‘यह नियामक की ओर से उठाया एक स्वागत के काबिल कदम है, खासकर ऐसे समय में जब महामारी ने हमारे काम करने और यात्रा करने के तरीके को बदला है। ये ऐड ऑन कवर निश्चित रूप से उन कस्टमर्स को अट्रैक्ट करेगा जो वर्क फ्रॉम होम करते हैं।’ ऐसा इसलिए क्योंकि वर्क फ्रॉम होम के कारण कार चलाने के किलोमीटर कम किए गए हैं।
नो क्लेम बोनस मिल सकता है फायदा
जब साल भर में कोई भी दावा नहीं करते हैं तो बीमा कंपनी ‘नो क्लेम बोनस” (NCB) देती है, जिसकी शुरूआत 20% से होती है। लगातार 5 दावा-मुक्त सालों के लिए अधिकतम 50% तक NCB मिल सकता है। NCB छूट आपके प्रीमियम को काफी कम करती है। यह इस बात को सुनिश्चित करता है कि आप दावा-मुक्त वर्षों के दौरान NCB का ऑप्शन चुनते हैं। अगर कार में मामूली खर्च आया है तो उसका दावा करने से बचना चाहिए, क्योंकि यह आपकी नो-क्लेम की लीग को तोड़ेगा और आप अगले वर्ष में NCB के पात्र नहीं होंगे।