UPI payment without internet: बिना इंटरनेट होगा UPI पेमेंट, जानें स्टेप्स!

UPI payment: आज के डिजिटल समय में जहां हर चीज डिजिटली हो रही है वहां पैसों का लेन देन भी ऑनलाइन आसानी से हो रहा है। यूपीआई पेमेंट ने पैसों के ट्रांजक्शन को बेहद सरल और आसान बना दिया है। कभी कभी खराब नेटवर्क की वजह से यूपीआई पेमेंट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब इस परेशानी का भी हल मिल चुका है। अब बिना (internet)इंटरनेट के भी यूपीआई पेमेंट किया जा सकता है। आइए जानते हैं बिना इंटरनेट के पेमेंट कैसे संभव होगा।

NPCI ने जारी की सुविधा

भारत में अब बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट की सुविधा शुरु हो गई है। NPCI यानी नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने हाल ही में यह फैसिलिटी लॉन्च की है। इंटरनेट के बिना ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आपको कुछ कोड और स्टेप्स याद करने होंगे।

UPI ID का होना है जरूरी

बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट (UPI Payment)की सुविधा के लिए मोबाइल नंबर, आधार नंबर का आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी है। अगर आपके पास UPI ID है तो आप भी कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर इंटरनेट के बिना ही पेमेंट और पैसे रिसीव कर सकत हैं। इसके लिए आपके पास एक UPI ID होनी जरूरी है।

बिना इंटरनेट इस तरह करें UPI Payment

बिना इंटरनेट के पेमेंट करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स से गुजरना होगा। इसके लिए आपको कोड USSD Code `*99# को याद करना होगा। इसके बाद

  • इस कोड को फोन के की पैड पर दबा कर कॉल का बटन दबाएं
  • कुछ  समय बाद स्क्रिन पर Welcome to *99# का मैसेज शो होगा। नीचे ok का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • अगले पेज पर आपको UPI से जुड़े की ऑप्शन नजर आएंगे।
  • आप्शन में Check Balance, Request Money, Send Money, Pending Request, My Profile, UPI PIN और Transactions शामिल है।
  • पैसे भेजने के लिए Send और पैसे लेने केलिए Request Money पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद UPI ID और मोबाइल नंबर जैस कुछ ऑप्शन दिखेंगे, जिनमें से किसी एक को भरना होगा।
  • इसके बाद जिन्हें पैसे भेजने हैं उनका डिटेल देना होगा।
  • लास्ट पेज पर UPI पिन डालना होगा और ऑफलाइन पेमेंट कंप्लीट करना होगा।

Positive सार

भारत में UPI सेवा 2016 से शुरु हुई है। इसके बाद यूपीआई मनी ट्रांजक्शन (money transaction) लिए लोगों का पसंदिदा विकल्प बन गया है। सुदुर इलाकों में स्लो इंटरनेट के कारण लोग वहां अभी भी इस सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। अब बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट का विकल्प आ जाने से लोग और भी तेजी से यूपीआई पेमेंट की तरफ बढ़ेंगे।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *