आज का जनरेशन इनोवेशन और नए स्टार्टअप्स का है। छोटे से इन्वेस्टमेंट की मदद से कई बिजनेस आज ग्रो कर रहे हैं। प्रयोंगों के इस दौर में अगर आपके पास भी बिजनेस का कोई आइडिया है तो उसे पूरा करने में देर न करें। इसके अलावा हमारे इस लेख के जरिए भी आप स्माल या जीरो बजट इन्वेस्टमेंट से बिजनेस का एक अच्छा विकल्प चुन सकते हैं। वो भी आपके अपने घर पर, वहीं इस बिजनेस में आपको नुकसान होने की संभावना भी एकदम कम है…
मोबाइल टावर से कमाई
अगर आपके घर की छत खाली है और आने वाले समय में उसके किसी उपयोग के बारे में आप नहीं सोच रहे हैं तो आप इसे मोबाइल कंपनियों को रेंट पर दे सकते हैं। मोबाइल टावर लगने पर कंपनियां हर महीने अच्छीै-खासी रकम किराए के तौर पर देती है। इसके लिए बस आपको आस-पास के लोगों से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होता है, वहीं स्थानीय नगर निगम से भी इसकी परमिशन लेनी पड़ती है।
सोलर प्लांसट से कर सकते हैं कमाई
भारत सरकार सोलर प्लांसट को बढ़ावा देने का काम कर रही है ताकि नवीनीकृत ऊर्जा को बढ़ावा मिल सके। तो अगर आप अपने घर की छत से कमाई करना चाहते हैं तो वहां पर सोलर प्लांट लगवाकर सकते हैं। ये एक ऐसा विकल्प है जिससे आपको बिजली का बिल भी नहीं भरना होगा और आपको आय का साधन भी मिलेगा। अगर आप आपने घर की छत पर बड़े स्तर पर सोलर पैनल लगवाना चाहते है, तो सबसे पहले आपको लोकल बिजली कंपनियों से लाइसेंस प्राप्त करना होगा।
इसके लिए बिजली कंपनियां पावर परचेज एग्रीमेंट साइन करती है, फिर आपके घर पर एक मीटर लगाया जाता है। ये मीटर बताता है कि आपने कितनी बिजली बेची। सोलर प्लांट के लिए आपको केवल 70 से 80 हजार रुपए प्रति किलोवाट के हिसाब से इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है। राज्य सरकारें इसके लिए समय-समय पर ऑफर भी निकालती रहती हैं। प्लांट लगाकर बिजली बेचने पर आपको प्रति यूनिट की दर से पैसा दिया जाएगा। डस्ट्री मानकों के अनुसार एक प्लांट अधिकतम 25 साल तक काम करता है। यानी की आप एक बार पैसा लगातर 25 साल तक रिटर्न का लाभ ले सकते हैं।
ग्रीन हाउस भी है बड़े काम का
अपनी छत पर ग्रीन हाउस बनाकर फार्मिंग करना भी काफी इंटरेस्टिंग बिजनेस आइडिया है। इसके लिए आपको पॉलीबैग में सब्जियों के पौधे लगाने होंगे। अपने पौधों की ड्रिप सिस्टम से सिंचाई करनी होगी। तापमान को नियंत्रित रखने के लिए आप को इक्विपमेंट भी लगाने पड़ेंगे। पॉलीबैग में कोकोपीट और मिट्टी भरकर आप जैविक खाद का यूज कर सकते हैं। आप खुद तो ताजी सब्जियों का मजा ले सकते हैं वहीं छोटा सब्जी का बिजनेस भी कर सकते हैं।
होर्डिंग-बैनर के लिए जगह देकर बना सकते हैं पैसे
आज का जमाना विज्ञापन का जमाना है। तो अगर आपका घर किसी ऐसे लोकेशन पर है जहां पर आपकी बिल्डिंग किसी मेन रोड के साथ लग रही है तो छत पर होर्डिंग्स लगवाकर पैसे कमा सकते है। होर्डिंग का किराया प्रॉपर्टी की लोकेशन के उपर निर्भर करता है। इसके लिए बस आपको शहर की आउटडोर एडवरटाइजिंग करने वाली एजेंसियों से बात करनी होगी। लेकिन इसके लिए बस आपको थोड़ी जांच-पड़ताल करनी पड़ सकती है। आपको यह पता करना होगा कि क्या एजेंसी के पास क्लीयरेंस हैं या नहीं, वरना आप के खिलाफ सरकारी कार्रवाई भी हो सकती है।
लेख बाजार की मांगों और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर लिखी गई है। अगर आपको यह लेख पसंद आई हो तो आप हमें अपना फीडबैक भी दे सकते हैं।